हाइवा ने स्कूली छात्रा को रौंदा मौके पर मौत
भिलाई में भीड़ ने सड़क पर शव रखकर किया चक्काजाम, पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा
सड़क पर शव रखकर चक्का जाम करते लोग
छत्तीसगढ़ के भिलाई में तेज रफ्तार हाईवा ने एक स्कूली छात्रा को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। गुस्साए परिजनों और वहां के लोगों ने लड़की का शव सड़क पर रखकर 4 घंटे तक चक्काजाम कर दिया।मामला पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत मोंहदी गांव का है।
पुरानी भिलाई पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया गया, जब वो नहीं माने तो तहसीलदार को भी वहां बुलाया गया। सभी अधिकारियों ने मिलकर गुस्साए परिजनों को समझने की काफी कोशिश की, लेकिन जब वो नहीं माने तो पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा।
भिलााई में चक्काजाम हटाने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा।
पुलिस ने लोगों को वहां से खदेड़ना शुरू
इस दौरान पुलिस ने लोगों को वहां से खदेड़ना शुरू किया। जब गांव वाले इधर उधर भागे तो मौका देखकर पुलिस के अधिकारियों ने खुद बच्ची के शव को वहां से उठाया। डायल 112 में रखकर सुपेला स्थित मॉर्चुरी भेजा।
इसके बाद टीम बच्ची के परिजनों को थाने ले जाया गया। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
स्कूल से घर लौट रही थी छात्रा
पुलिस ने बताया कि छात्रा की पहचान भावेश निषाद के रूप में हुई है। वो ग्राम रिंगनी की रहने वाली थी और कक्षा 8वीं में पढ़ती थी। शुक्रवार शाम वह स्कूल छूटने के बाद साइकिल से अपने घर लौट रही थी। जैसे ही वो मोंहदी के पास पहुंची, हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
पुलिस ने शव को डायल 112 से भेजा मॉर्चुरी
बिना रोक-टोक दौड़ रहे रेत मुरुम से भरे हाइवा
लोगों ने आरोप लगाया कि इस क्षेत्र में रेत और मुरुम से भरे हाइवा दिन रात निकलते रहते हैं। पुलिस भी इन पर कोई रोक नहीं लगा पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर लगातार भारी वाहन चलने के चलते लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने शासन प्रशासन से इस पर कार्रवाई करने की मांग की है।