तेरे नाम करणदीपा समिति का तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न ,
खिताबी मुकाबला में मोटू ब्रदर्स श्यामराई ने छोटा चाकड़ी कुचाई को 1-0 गोल से हराया
चक्रधरपुर। तेरे नाम करणडिप्पा डुईकासाई की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सफलपूर्वक संपन्न हो गया। इस प्रतियोगिता में कुल 48 टीमों ने भाग लिया था, फाइनल मुकाबला छोटा चकड़ी कुचाई बनाम मोटु ब्रदर्स श्यामराईडी के बीच खेला गया। मोटु ब्रदर्स श्यामराईडी की टीम 1-0 गोल से विजय हुई।
फुटबॉल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि दिशोम गुरु अशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरॉंव विशिष्ट अतिथि के तौर पर ईटोर पंचायत के मुखिया सोमनाथ कोया, कोलचकड़ा पंचायत के मुखिया अरविंद तिग्गा, झामुमो नेता अमर बोदरा, झामुमो नेता मनोज डांगिल, संजीत बंकिरा, डब्ल्यू हेंब्रम आदि उपस्थित शामिल हुए ।
विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार के तौर पर ट्राफी और उपहार प्रदान किया गया । सन्नी उराँव ने अपने संबोधन में कहा पिछले कई वर्षों से मैदान में उपस्थित होकर खिलाड़ियों को हौसला अफजाई करने का मौका मिलता रहा है आगे भी तेरे नाम करणडिप्पा डुईकासाई की समिति को सहयोग प्रदान किया जाएगा। खिलाड़ी को बेहतर बनाने में तेरे नाम करणदीपा समिति की प्रशंसा की। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए समिति को धन्यवाद दिया।