झलारिया ग्राम में प्रभारी सचिव का एक दिवसीय दौरा: जल संरक्षण और महिला सशक्तिकरण को मिला बढ़ावा

झलारिया — छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सचिव एवं जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने आज जिले के झलारिया ग्राम का एक दिवसीय प्रवास किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से सीधे संवाद कर फीडबैक लिया।
प्रभारी सचिव सबसे पहले आवास योजना की हितग्राही श्रीमती मानकी देवी के घर पहुँची, जहां उन्होंने पुराने और नये आवास के अनुभवों को जाना। इस अवसर पर उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत श्रीमती मानकी देवी के आवास परिसर में आम का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
जल संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत चल रहे “मोर गांव मोर पानी” अभियान में भागीदारी निभाते हुए उन्होंने सोखता गड्ढा निर्माण में स्वयं श्रमदान किया और हितग्राही परिवार के साथ मिलकर जल बचाने का संकल्प लिया।
इसके बाद उन्होंने महिला स्वसहायता समूह की सदस्य श्रीमती फूलमति कुमरिया के घर पहुंचकर टमाटर की खेती का अवलोकन किया। समूह से लोन लेकर एक एकड़ में टमाटर उत्पादन कर चुकीं फूलमति अब तक 70 से 80 हजार रुपये का लाभ कमा चुकी हैं और “लखपति दीदी” बनने की दिशा में अग्रसर हैं। अपनी सफलता की खुशी जाहिर करते हुए फूलमति ने प्रभारी सचिव को टमाटरों से भरी टोकरी उपहार में भेंट की।
प्रभारी सचिव ने झलारिया में संचालित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) दुकान का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भंडारण, वितरण और पंजी संधारण व्यवस्था की गहन समीक्षा की। साथ ही स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा कर पूरक पोषण आहार की उपलब्धता और गुणवत्ता की जानकारी ली।
प्रभारी सचिव के इस दौरे से ग्रामीणों में नई ऊर्जा का संचार हुआ और शासन की योजनाओं के प्रति विश्वास और जागरूकता दोनों ही बढ़ी।