छत्तीसगढ़रायगढ़

एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने रात्रि में थाना चंदौरा, जिला सूरजपुर-बलरामपुर बार्डर पर स्थित चौकी रेवटी का किया औचक निरीक्षण, रात्रि चेक गश्त अधिकारी सहित विभिन्न प्वाईंट पर तैनात जवानों का लिया जायजा,

Advertisement
सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर बेहतर पुलिसिंग के लिए दिन हो या रात किसी भी वक्त कहीं भी पहुंचकर सुरक्षा प्रबंध सहित विभिन्न कार्यो को बेहतर कराने, अधिकारी व जवानों को बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करने के साथ ही पुलिसिंग में लापरवाही पाए जाने पर सख्त रवैया भी अपना रहे है, इसी परिप्रेक्ष्य में उनके द्वारा थाना चंदौरा और जिला सूरजपुर-बलरामपुर के बार्डर पर स्थित चौकी रेवटी का रात्रि में औचक निरीक्षण कर रात्रि गश्त को चेक किया।
बुधवार की रात्रि में एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर अचानक थाना चंदौरा पहुंचे और थाना में मौजूद बल को चेक कर पुलिस अधिकारियों को सदैव चौंकना होकर ड्यूटी करने, रात्रि में थाना आने वाले फरियादियों की शिकायत को पूर्ण गंभीरता के साथ सुनकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रोजनामचा का अवलोकन कर प्रधान आरक्षक मोहर्रिर को रोजनामचा अपडेट रखने के निर्देश दिए। जिला सूरजपुर-बलरामपुर के बार्डर पर स्थित चौकी रेवटी का भी औचक निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को कहा कि यह जिला का अंतिम छोर है, समय-समय पर अभियान चलाकर वाहनों की बारीकी से जांच करें, दिगर जिला से कोई भी अवैध वस्तु प्रवेश न करने पाए यह सुनिश्चित की जाए।
एसएसपी सूरजपुर ने थाना चंदौरा एवं चौकी रेवटी क्षेत्र में रात्रि गश्त चेक करने वाले चेक गश्त अधिकारी का भी जायजा लिया और उन्हें रात्रि में 2 बार गश्त करने वाले जवानों को चेक करने के निर्देश दिए। उन्होंने रात्रि गश्त में तैनात जवानों का जायजा लिया और उनसे चर्चा कर गश्त के दौरान पूर्ण सावधानी एवं शीतलहर से बचाव को लेकर हिदायत दी और जवानों को आम जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था मजबूत बनाये रखने के लिए शत-प्रतिशत बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button