कुसमी में रामजी दुबे स्मृति इंडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ
कुसमी।कुसमी तहसीलदार शशिकांत दुबे के द्वारा अपने पिता की स्मृति में रामजी दुबे स्मृति इंडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ 26 जून बुधवार को रात्रि 9 बजे से प्रारंभ किया गया. प्रतियोगिता के आयोजक कुसमी बैडमिंटन क्लब हैं. जिसमें अब तक कुल सात टीमों को शामिल किया गया हैं। तथा सभी टीम का नाम भारत देश के अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के नाम पर रखा गया हैं।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाली टीम को 5,000 रूपए, द्वितीय 15,000 रूपए व तृतीय 11,000 रुपए पुरुस्कार तहसीलदार शशिकांत दुबे द्वारा दिया जाएगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में रामजी दुबे के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैडमिंटन खेल शुरू करने के पूर्व उपस्थित सभी दर्शक व खिलाड़ियों के द्वारा राष्ट्रगान गाकर आयोजित प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. पहला मैच रात्रि 10 बजे से प्रारंभ हुआ. जिसमें पहला मुकाबला टीम पीवी सिंधु एवं टीम साइना नेहवाल के मध्य खेला गया।
प्रतियोगिता प्रारम्भ करने के पूर्व कुसमी बैडमिंटन क्लब के खिलाड़ीयों ने व्यक्त किया की कुसमी में बैडमिंटन खेल के लिए सभी संघर्षशील रहें. लंबे समय के बाद कुसमी के खिलाड़ियों कों वुडेन ग्राउंड की सुविधा शासन द्वारा स्वीकृत की गई. अनेक संघर्ष उपरांत आज वुडेन ग्राउंड में इनडोर के रूप में हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास स्थापित हो पाया. जिससे खिलाड़ियों में हर्ष व्याप्त हैं। इसके पूर्व यह खेल आउटडोर तहसील प्रांगण, वन विभाग, कॉलेज परिसर व मंडी के भवनों के फर्श में खेला जाता था।
बैडमिंटन खिलाड़ी बनकर पहुचे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करुण डहरिया ने अपने उद्बोधन में बैडमिंटन खेल में खेल भावना से खेले जाने जागरूक किया एवं इसकी छोटी-बड़ी बारीक नियमों की जानकारी खिलाड़ियों के बिच साझा किया।
तहसीलदार शशिकांत दुबे ने अपने पिता कों याद कर कहा मेरे पिता रामजी दुबे कुसमी विकासखंड के ग्राम टाटीझरिया में सन् 1950 में शिक्षक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करना प्रारंभ किया एवं कई वर्षों तक यहां उन्होंने अपनी सेवाएं दी है. जिससे इस विकासखंड के साथ उनका बहोत गहरा लगाव रहा था. और उन्ही की स्मृति में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं. श्री दुबे ने प्रतिवर्ष कुसमी में इस तरह के आयोजन पर अपना सहयोग प्रदान करने की बातें सभी के समक्ष कहा हैं।
कुसमी बैडमिंटन क्लब के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता मे एसडीएम करुण डहरिया , तहसीलदार शशिकांत दुबे, थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रामपथ यादव, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र परमार, हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड सामरी से जीआर प्रधान, राजेन्द्र घोष सहित अरविंद सिन्हा, सुनील सिन्हा, अश्विन खेस, उमेश गुप्ता, दीपक सिन्हा,विकास गुप्ता, मनीष सिन्हा, नवनीत, प्रकाश, साकिब, जफर, अभिषेक, सहित अनेक खिलाड़ी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।