धान उपार्जन केंद्रों, स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण सहित मुख्यमंत्री अन्न कोष योजना की हितग्राही पहाड़ी कोरवा महिलाओं से की मुलाकात
कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने मंगलवार को प्रशासनिक अमले के साथ उदयपुर और लखनपुर क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने धान उपार्जन केंद्रों, स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण और मुख्यमंत्री अन्न कोष योजना के तहत पहाड़ी कोरवा बसाहटों में गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं से मुलाकात की।
कलेक्टर श्री भोसकर ने लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत धान खरीदी केंद्र मेंड्राकला, पुहपुटरा, लोसगा, कुन्नी और उदयपुर के केदमा धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने धान बेचने आए किसानों से सीधे बात की और धान खरीदी केंद्रों में किसानों की सुविधाओं पर फीडबैक लिया। किसानों ने कलेक्टर के समक्ष सभी व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री भोसकर ने किसानों को माइक्रो एटीएम का इस्तेमाल करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा माइक्रो एटीएम की सुविधा दी गई है जिससे एक किसान प्रतिदिन 10 हजार रुपए तक निकल सकता है। उन्होंने कहा कि इस सुविधा का लाभ आवश्यकता अनुरूप जरूर उठाएं। उन्होंने किसानों के समक्ष इसकी प्रक्रिया भी करके दिखाई।
जिले के पायलट प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री अन्न कोष योजना का जायजा लेने कलेक्टर श्री भोसकर फील्ड में पहुंचे। उदयपुर के खर्रा नगर में पहाड़ी कोरवा महिलाओं से मुलाकात कर उन्हें अन्न कोष योजना की जानकारी दी और अतिरिक्त पोषण आहार भी वितरित किया। कलेक्टर श्री भोसकर ने महिलाओं से अपील की कि वे गंभीरता से इस अभिनव में प्रशासन का सहयोग करें और स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें जिससे वे एवं शिशु दोनों ही स्वस्थ और सुरक्षित रह सकें।
इसी तरह कलेक्टर ने प्रशासनिक टीम के साथ शासकीय प्राथमिक शाला बंधा, प्री मेट्रिक बालक छात्रावास कुन्नी एवं अरगोती तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्नी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बालक छात्रावास केदमा में बच्चों के साथ बैठ भोजन किया और अतिरिक्त कक्ष की मांग संज्ञान में आने पर यहां दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजने सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित किया।
इस दौरान एसडीएम उदयपुर श्री बनसिंह नेताम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री ललित शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक सिन्हा, सहित जिला स्तरीय एवं खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
.