इंटर स्कूल चेस प्रतियोगिता का सिरमौर बना डीएवी चाईबासा
संतजेवियर स्कूल चक्रधरपुर को द्वितीय पुरस्कार
चेस को बढ़ावा देने में मधुसुदन पब्लिक स्कूल हर संभव सहयोग का हाथ बढ़ाएगा- महतो
मधुसुदन पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल चेस प्रतियोगिता संपन्न
चक्रधरपुर। जिला चेस एकादमी पश्चिम सिंहभूम के तात्वाधान में रविवार को चक्रधरपुर के मधुसुदन पब्लिक स्कूल के सभागार में प्रथम इंटर स्कूल चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मधुसुदन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य के. नागराजू ने दीप प्रज्जवलित कर एवं चेस बोर्ड पर चाल कर किया। प्रतियोगिता में जिले केकुल 10 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। 6 राउंड तक आयोजित हुए इस प्रतियोगिता में चेस के सर्वश्रेष्ठ स्कूल तथा प्रथम पुरुरस्कार डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा और द्वितीय पुरस्कार संत जेवियर स्कूल चक्रधरपुर को दिया गया।

समापन समारोह अथवा पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मधुसुदन पब्लिक स्कूल के सह प्राचार्य बसंत कुमार महतो, समाजिक कार्यकर्ता प्रवीर प्रमाणिक, पश्चिम सिंहभूम चेस एकादमी के महासचिव बंसत खंडेलवाल शामिल होकर विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी और प्रमाण देकर सम्मानित किया। सह प्राचार्य बसंत कुमार महतो ने कहा कि चेस को बढ़ावा देने के लिए मधुसुदन पब्लिक स्कूल हर संभव सहयोग का हाथ बढ़ाएगा।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रुप से मधुसुदन स्कूल के चेयमेन बलराज हिंदवार, मनीश शर्मा, भास्कर, मनोदीप मुखी,कमल किशोर, देवनाथ, मंगलेश पाठक आदि की अहम योगदान रहा।

प्रतियोगिता में जीतने वाली प्रतियोगी
अंडर-8 ऐज में प्रथम- हिंमाशु महतो रेलवे इंग्लिश मिडियम स्कूल सीकेपी
द्वितीय-अंकित कुमार के वीएस सीकेपी
अंडर-10 ऐज में
प्रथम- हिमांशु महतो, एसईआरईएम सीकेपी
द्वितीय अकुर राठौर, एसईआरईएम सीकेपी
तृतीय-अंकित कुमार , केवीएस सीकेपी
अंडर 12
प्रथम- एकांश शाह संत जेविरयर स्कूल सीकेपी
द्वितीय-समृद्धि प्रिया डीएवी चाईबासा,
तृतीय-आदित्य वर्धन शर्मा,संत जेविरयर स्कूल सीकेपी





