दो टिपर अवैध कोयला ज़ब्त, दो चालक गिरफ्तार
राजपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर पुलिस ने बीती रात्रि गश्त के दौरान परसागुड़ी मेन सड़क से दो टिपर अवैध कोयला व दो चालक को गिरफ्तार किया। दोनों टिपर वाहन में छह टन कोयला था जब्त कोयला का अनुमानित लागत तीस हजार रुपए आंकी है।
थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि बीती रात्रि करीब दो बजे गश्त के दौरान परसागुड़ी मेन रोड पर टिपर वाहन क्रमांक सीजी 15 ऐसी 5674 का चालक ग्राम मरकाडांड़ निवासी 22 वर्षीय आकाश सांडिल्य पिता जरमन सांडिल्य व टिपर वाहन क्रमांक सीजी 30 बी 2119 का चालक ग्राम मरकाडांड़ स्कूलपारा निवासी 24 वर्षीय नामिक कुमार पिता जूठन राम अगरिया दोनो टिपर वाहन में महेंद्र जायसवाल के ईंट भट्ठा से महेंद्र जायसवाल के कहने पर कोयला लोड कर अंबिकापुर की ओर ले जाते थे।
अवैध कोयला को लोडकर मोबाइल फोन से बात होने पर ख़ाली करने का चालकों को समझाइश देकर रवाना किया गया था। चालकों से पूछताक्ष करने पर वाहन चालक के पास किसी प्रकार का दस्तावेज नही पाया गया। पुलिस ने कोयला जब्त कर धारा 102 के तहत अग्रिम विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस कार्य में जिस किसी की भी संलिप्तता पाई जायेगी उन सब के ख़िलाफ़ वैधानिक कार्यवाही की जायेग़ी। कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह, आरक्षक संतोष सिंह, हरि डनसेना, सैनिक सुशील यादव आदि उपस्थित थे।