छत्तीसगढ़

दुसरों की जमीन दिखाकर रू 7897000 की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

जमीन की फर्जी एग्रीमेंट दस्तावेज भू- स्वामी के जानकारी के बगैर तैयार कर लोगों से ठगी करता था

लंबे समय से फ़रार आरोपी थाने गांधीनगर एवं साइबर सेल अंबिकापुर की संयुक्त टीम द्वारा पकड़ा गया है

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सत्तीपरा अंबिकापुर स्थित एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2020 में उसका पति एसईसीएल भटगांव से वर्ष 2020 में सेवानिवृत्त हुये हैं। जिसके बाद से आवेदिका व उसके पति अम्बिकापुर के आसपास फार्म हाउस व मकान बनाने हेतु जमीन खोज खरीदने की योजना बनाये इसी संबंध में उसका परिचय अनावेदक निकुंज गुप्ता से हुआ जो दत्ता कॉलोनी अम्बिकापुर में रहता है।

अनावेदक के द्वारा आवेदिका को रॉयल पार्क कॉलोनी के पीछे ले जाकर करीब पौने दस डिसमिल जमीन दिखाकर उक्त जमीन अनिल अग्रवाल की होना बताकर बोला कि भूमि स्वामी अनिल की बहन को कैंसर हो गया है जिसके ईलाज के लिये वह जमीन बेच रहा है। उक्त जमीन का एग्रीमेंट अपने नाम से कराकर रखने की बात बोलकर विश्वास दिलाया कि जमीन का सीधे रजिस्ट्री करा दूंगा कोई दिक्कत नहीं होगा। उसके बाद जमीन विक्री हेतु 210000 रूपये प्रति डिसमिल के हिसाब से सौदा तय हुआ। उसके बाद वह अलग अलग तिथी को एडवांस प्राप्त करने लगा और रजिस्ट्री की बात को टालता रहा।

माह मार्च 2019 तक आवेदिका के द्वारा अनावेदक निंकुज गुप्ता को कुल 1705000 रूपये दे दिया गया। जिसके बाद भी रजिस्ट्री नहीं करने पर आपत्ति व्यक्त करने पर वह भूमि स्वामी की बहन बहुत ज्यादा सिरियस है बोलकर रजिस्ट्री की बात को टालता रहा। इसके बाद अनावेदक निंकुज गुप्ता आवेदिका को बताया कि टाईम आउट सिनेमा के सामने करीब 02 एकड़ 37 डिसमिल जमीन दो राजवाड़े भाई बेच रहे हैं।

उसके बाद वह जमीन को लेने के लिये राजी कर अलग अलग तिथी को जमीन का एडवांस रकम किसी ना किसी बहाना से प्राप्त करता था और रजिस्ट्री नहीं किया और आजकल कह कर टालता रहा। अनावेदक निकुंज गुप्ता आ० बालकेश्वर गुप्ता निवासी दत्ता कॉलोनी व अन्य के द्वारा जमीन विक्री कर झांसा देकर छल से 7897000 रूपये प्राप्त करने के संबंध में प्रथम दृष्ट्या अपराध सबुत पाये जाने से अपराध क्र:- 327 /2024 धारा 420, 467, 468, 471 भादंसं पंक्तिबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना के बाद से आरोपी लगातार फरार था। मुखबिर से मिली सूचना पर थाना गाँधीनगर एवं साइबर सेल अंबिकापुर की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोपी निकुंज गुप्ता पिता बालकेश्वर गुप्ता उम्र 44 वर्ष निवासी शनि मंदिर के आगे शिल्पी एजेन्सी के पीछे थाना गांधीनगर अम्बिकापुर जिला सरगुजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया।

विवेचना में अग्रिम कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक श्री प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक नवलकिशोर दुबे, साइबर सेल प्र.आर. भोजराज पासवान, विकास सिन्हा, बंधु सारथी, आरक्षक जितेश साहू, रमेश राजवाड़े, राहुल केरकेट्टा, अमन पूरी, राहुल सिंह, महिला आरक्षक प्रिया रानी, सरस्वती सिंह, मोती केरकेट्टा, की सक्रीय भूमिका रही।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button