नव वर्ष हो या विवाह, बारात कुछ लोगों में शराब की तलब बढ़ जाती है,
समाज में कुछ लोग ऐसे भी है जो शराब के बिना किसी भी कार्यक्रम को मनाना पसंद नहीं करते उन्हें हर अवसर हर जगह शराब ही चाहिए होता है और ऐसे लोगों की वजह से अवैध शराब का कारोबार फलता फूलता है। इन दिनों राउरकेला आबकारी बिभाग की कार्यवाही ऐसे ही अवैध शराब निर्माता और विक्रेता पर जोरशोर से होती नजर आ रही है।
लगातार इन लोगों पर कड़ी करती राउरकेला आबकारी विभाग दिनांक 13.12.2024 को पटुआ, गाइल, बिरकेरा, मढ़प, तेतेरकेला, बरिलेपटा, आदि क्षेत्र में कुल 13 छापेमारी की और कुल 348 लीटर अवैध महुआ शराब, 80 लीटर ताड़ी और 4210 किलोग्राम महुआ का जावा नष्ट किया। इस कार्यवाही के दौरान आबकारी विभाग द्वारा एक मोटरसाइकिल जिसका पंजीकरण संख्या OR-14M-5032 है जब्त किया गया है।
आबकारी विभाग द्वारा कुल 11 दावे किये गये मामलों समेत 2 लावारिस मामले दर्ज किए गए हैं और कुल 8 व्यक्तियों पर मुकदमा चलाया गया है एवं 3 व्यक्तियों को 35(3) बीएनएसएस नोटिस जारी किया गया है। इस छापेमारी में निरीक्षक मोहन पधान,प्रभारी अधिकारी मनु अयेल, राउरकेला ईकाइ-2, प्रभारी अधिकारी आकाश साहू, राउरकेला ईकाई-1, उपनिरीक्षक गश्तीदल अजय प्रधान और उनकी टीम शामिल थी।