
रायगढ़@खबर सार :- नो एंट्री का बोर्ड तो लगा, पर भारी वाहनों की धमक से शहर की सड़कें थर्रा उठीं। *अनूपपुर रोड लाइन* का एक ट्रेलर नो एंट्री जोन में धड़धड़ाता हुआ अग्रसेन चौक (जिला अस्पताल के पास) पहुंचा। चालक ने जैसे ही मोड़ पर ट्रेलर को घुमाने की कोशिश की, हाल ही में बनी चकाचक डामर सड़क ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। यह नजारा देख स्थानीय लोग भड़क उठे, क्योंकि सड़क को चमकाने में लाखों रुपये खर्च हुए थे।

खबर मिलते ही नगर निगम आयुक्त ने तुरंत अपनी टीम को मौके पर भेजा। निगम की टीम ने ट्रेलर चालक को पकड़ा और कार्रवाई शुरू की। चालक ने गलती हो गई कहा, लेकिन स्थानीय लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। उनका कहना है कि नो एंट्री के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन शहर की सड़कों को तबाह कर रहे हैं।

निगम आयुक्त ने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि ट्रेलर चालक को बख्शा नहीं जाएगा और नो एंट्री नियमों की पालना के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस घटना ने प्रशासन की चौकसी पर सवाल उठाए हैं कि आखिर ऐसे वाहन दिन में शहर में कैसे घुस रहे हैं। क्या अब सड़कों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठेगा, या यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा?





