छत्तीसगढ़
अज्ञात वाहन ने वन रक्षक भर्ती से लौट रहे 2 युवकों को मारी टक्कर
जगदलपुर । रायपुर जगदलपुर बाईपास में तेज रफ्तार कहर जारी…सरकारी वाहन ने दो स्कूटी सवार युवकों को ठोकर मार के वहा से फरार हो गयी दोनो कोदा गांव पटेल पारा के निवासी बताये जा रहे है । जिनमे से एक घायल का नाम रेमन्त कुमार पटले है जिसे पैरों में काफी गंभीर चोटें आयी है और दूसरे घायल का नाम मनीष कुमार भंडारी है जिसे अंदरूनी छोटे आयी है दोनो वन रक्षक भर्ती से वापस अपने घर कोदा गांव पटेल पारा जा रहे थे तभी पीछे से सरकारी गाड़ी ने बाय पास पेट्रोल पंप के पास टक्कर मार दोनो को घायल अवस्था मे छोड़ वहाँ से फरार हो गयी … घायल अवस्था में दोनों युवकों को हॉस्पिटल ले गया ।