एयरपोर्ट पार्किंग में अवैध वसूली…: लौट रही गाड़ी खाली नहीं तो वसूल रहे चार्ज
एयरपोर्ट के पार्किंग शुल्क और नए नियमों की आड़ में ठेकेदार ने अवैध वसूली शुरू कर दी है। अक्टूबर में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पार्किंग शुल्क दोगुना किया था। इसके बावजूद पार्किंग के ठेकेदार और उसका स्टाफ पिकअप और ड्रॉप के नाम पर जबरिया वसूली कर रहा है।
परिवार वाले यात्रियों को छोड़ने आ रहे हैं तो उनसे यह कहकर भी वसूली की जा रही है कि उन्होंने यात्री को ड्रॉप किया ही नहीं है। नए नियमों के अनुसार पांच मिनट तक की पार्किंग फ्री है। लेकिन एक बार पर्ची कटने के बाद पार्किंग स्टैंड के कर्मचारी किसी टाइम को नहीं मान रहे हैं। पांच मिनट से ज्यादा समय होने का दावा कर दबाव बनाकर वसूली की जा रही है।
हैरानी की बात है कि नए नियमों का हवाला देकर मोटरसाइकिल, ऑटो और ई रिक्शा की टर्मिनल बिल्डिंग तक एंट्री भी बैन कर दी गई है। बाइक, ऑटो और ई रिक्शा से एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को एंट्री गेट के पहले वाले बैरियर पर जहां पार्किंग की पर्ची दी जाती है, वहीं उतरना पड़ रहा है।
वहां से टर्मिनल बिल्डिंग करीब 100 मीटर दूर है। यात्रियों को इतनी दूर पैदल चलना पड़ रहा है। बुजुर्ग और महिला यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है पार्किंग का नया टेंडर 28 अक्टूबर से लागू किया गया है। इसके बाद से ही सामान्य कार की पार्किंग पर 40 रुपए शुल्क लिया जा रहा है, लेकिन प्रीमिंयम पार्किंग के लिए चार्ज 100 रुपए है। प्रीमियम पार्क और सामान्य पार्किंग ठेकेदार अपनी मर्जी से तय कर रहा है। आम लोगों की गाड़ी तय समय से कुछ मिनट भी ज्यादा खड़ी हो रही है तो उनसे 500 रुपए का जुर्माना भी लिया जा रहा है।
बिना दस्तावेज के कार रात में खड़ी की तो पुलिस ले जाएगी नए नियम के बाद रात में गाड़ी खड़ी करने वालों को भी खासा परेशान किया जा रहा है। नाइट पार्किंग के लिए कार मालिक को कार के साथ ही रजिस्ट्रेशन बुक, लाइसेंस और कार की चाबी भी पार्किंग वाले को देना होगा। एक भी दस्तावेज कम होने पर रात में कार खड़ी करने नहीं दिया जा रहा है। इससे रात में फ्लाइट पकड़ने वालों को खासी परेशानी हो रही है।
ठेकेदार का कहना है कि नियम में है कि बिना दस्तावेज के कार पार्किंग की गई तो उसे नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करना माना जाएगा। ऐसे में 500 रुपए जुर्माना लेने के साथ ही गाड़ी माना थाने की पुलिस को सौंप दी जाएगी। माना थाने को भी गाड़ी सौंपी जा सकती है।
शिकायत करें, कार्रवाई होगी पार्किंग में किसी भी तरह की अवैध वसूली हो रही है तो उसकी शिकायत करें। तुरंत कार्रवाई की जाएगी। पांच मिनट तक की पार्किंग फ्री है। ऐसे में तय समय तक पिकअप और ड्रॉप वालों से शुल्क नहीं ले सकते। किसी की भी मनमानी नहीं चलने देंगे। – एसडी शर्मा, डायरेक्टर रायपुर एयरपोर्ट
40 की जगह 60 रु. वसूल कर रहे हैं पार्किंग शुल्क नए टेंडर के अनुसार कार, एसयूवी के आधे घंटे की पार्किंग के लिए 40 रुपए, प्रीमियम कारों के लिए 100 रुपए, कॉमर्शियल कार (ऐसे वाहन जो एएआई के अधिकृत लाइसेंसधारी नहीं) उनको 48 रुपए देना है। नियम होने के बावजूद अभी कारों से 40 के बजाय 60 रुपए तक पार्किंग शुल्क वसूल किया जा रहा है।
लोग इसका विरोध कर रहे हैं, लेकिन ठेकेदार के सामने उनकी एक नहीं चल रही। इसके अलावा पिकअप के लिए आने वाले कमर्शियल व्हीकल के लिए आधा घंटे का शुल्क 60 रुपए है। इसके अलावा टेंपो, एएसयूवी-मिनी बस (सात सीटों से ज्यादा) 80 रुपए, कोच-बस ट्रक (पिक एंड ड्रॉप) दोनों के लिए 200 रुपए शुल्क देना होगा। 24 घंटे की कार पार्किंग के लिए 195 और 24 घंटे की प्रीमियम कारों की पार्किंग के लिए 390 रुपए शुल्क देना होगा।