जिले में संचालित यात्री बसों के फिटनेस जांच हेतु यातायात एवं परिवहन विभाग द्वारा लगाई गई षिविर
तीन दिवसीय फिटनेस जांच शिविर में कुल 65 यात्री बसों का किया गया निरिक्षण बसों में कमियां पाये जाने पर कि गई कार्यवाही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह, के निर्देषन में, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री निमेष बरैया के मार्गदर्शन में एवं यातायात प्रभारी श्री विमलेश देवांगन के नेतृत्व में यातायात एवं परिवहन विभाग द्वारा सामन्जस्य स्थापित कर यात्री बसों के फिटनेस जांच हेतु तीन दिवसीय फिटनेस विशेष जांच शिविरका आयोजन किया गया।
जिसमें जिले में संचालित होने वाले यात्री बसों के बस संचालकों एवं वाहन मालिकों की समिक्षा बैठक लेकर बसों की जांच कि गई। जिसमें दिनांक 20.06.2024 को 30 यात्री बसों एवं दिनांक 21.06.2024 को 16 यात्री बसों एवं दिनांक 22.06.2024 को 19 यात्री बसों इस प्रकार कुल 65 यात्री बसों की जांच कि गई। बस चालकों का ड्रायविंग लायसेंस, बसों की बिमा, संबंधित दस्तावेजों कि जांच कि गई। वाहन मालिकों को वाहन चालक का नाम एवं मो0नं0 बसों में अंकित करने तथा बसों में अग्निषमन यंत्रों कि जांच कि गई।
किन्ही बसों में आवष्यक कमि पाई जाने पर उनके विरूद्ध चलानी कार्यवही की गई। 09 यात्री बसों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही करते हुए 17600/- रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया ।साथ-साथ यातायात प्रभारी द्वारा बस संचालकों को यातायात नियमों का पालन करने समझाईस दि गई, तथा साथ-हि-साथ बस चालकों को अपनी बसों में सुरक्षा उपकरणों के साथ सी.सी.कैमरा, फर्स्ट एड किट बॉस, किराया भत्ता सुची लगाने निर्देषित किया गया। बस में चालक को निर्धारित गणवेष धारण कर वाहन चलाने, ऑटो को निर्धारित स्थानों पर ही खडी करने,
क्षमता से अधिक सवारी नही बैठाने, वाहन संबंधी सभी दस्तावेज को अपने पास रखने,तथा यातायात के नियमों एवं संकेतो का पूर्ण रूप से पालन करने हेतु समझाईष दिया गया। एवं बस चालकों को भारत सरकार द्वारा जारी भारतीय न्याय संहिता के नये नियम (हिट एण्ड रन) के नये कानून के बारे में जानकारी दि गई। षिविर में बस संचालक के समस्याओं को सुना गया एवं उनके समस्याओं को हल करने यातायात प्रभारी द्वारा आष्वासन दिया गया।
तीन दिवसीय फिटनेष जांच षिविर में यातायात प्रभारी श्री विमलेष कुमार देवांगन, जिला परिवहन अधि. यष्वंत कुमार यादव, उप निरिक्षक सरमन, स.उ.नि अनिल दुबे, प्र.आर बुटन सिंह, आर कुमार सानू, आर नरेन्द्र महिला आर इन्द्रामुनि कुजूर, सुषंाति खलखो सैनिक जय प्रकाष टोप्पो, जीवन बेक बस संचालक, एवं बस एजेन्टों के साथ-साथ बसों के मालिक एवं जिले के गणमान्य नागरिक एवं यातायात एवं परिवहन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।