छत्तीसगढ़

धान खरीदी मे किसानों को हो रही परेशानी को लेकर किसान कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Advertisement

धान का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 3217 रुपए देने की रखी मांग

युवा कॉंग्रेसियों ने पुसौर तहसील कार्यालय का किया घेराव

रायगढ़ पुसौर- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश में पुसौर कांग्रेस ग्रामीण ने पुसौर ब्लॉक मुख्यालय मे किसान कांग्रेस नेता लल्लू सिंह क़े नेतृत्व मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम क़े दौरान कांग्रेस नेताओं ने जमकर साय सरकार को घेरा कहा की धान खरीदी मे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है धान क़े रकबा मे कटौती हो रही है सभी धान खरीदी केंद्रों मे बारदाने की समस्या है,धान का उठाव नहीं होने से केंद्रों मे जगह की किल्ल्त है टोकन नहीं कटने से किसान परेशान हैं। वक्ताओं ने आगे कहा भाजपा चुनाव पूर्व कहा था प्रत्येक तीन पंचायतो मे धान खरीदी केंद्र खोला जाएगा, प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन मे धान क़े समर्थन मूल्य की राशि दी जाएगी 3100 रुपए धान का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल की दर से एक मुश्त देने की बात कही थी।

परन्तु साय सरकार की घोषणाएँ केवल लोक लुभावन बात बनकर रह गयी। आज किसानों को वास्तव में भारी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। सच तो यह है कि भाजपा को सिर्फ सरकार बनाने से मतलब था। सत्ता मे आने क़े बाद आम जनता से भाजपा नेताओं का कोई सरोकार नहीं है । ज़ब छत्तीसगढ़ मे किसानों की सरकार थी कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तब किसानो क़े विकास क़े लिए योजनाएं बनाई गयी थी। धान क़े समर्थन मूल्य क़े अतिरिक्त राशि को राजीव गाँधी किसान न्याय योजना क़े नाम से दिया गया था।

परन्तु भाजपा ने एक मुश्त 3100 देने की बात कर जुमलेबाजी की है कांग्रेस सरकार ने 2500 रुपए प्रति क्विंटल क़े दर से पैसा देने की बात कही गयी थी। परन्तु केंद्र सरकार द्वारा समर्थन मूल्य मे वृद्धि किये जाने पर 2500 से बढ़कर 2600 रुपए प्रतिक्विंटल क़े दर से पैसा देकर किसानों की आमदनी बढ़ाने का काम किया था। ठीक वैसे ही आज भी केंद्र सरकार द्वारा पुनः समर्थन मूल्य मे वृद्धि की गयी है।

अब मानवता क़े नाते और अपने घोषणा पर अमल करते हुए किसानों को प्रतिक्विंटल 3217 रुपए देना चाहिए। कांग्रेस पार्टी एक दिवसीय धरना क़े माध्यम से मांग करती है किसानों को हो रही तकलीफ को खत्म कर 3217 रुपए क़े दर से प्रतिक्विंटल धान का पैसा दें। अगर ऐसा नहीं होता तो आगामी दिनों उग्र प्रदर्शन किया जायेगा। क्षेत्र के प्रख्यात किसान कांग्रेस नेता लल्लू सिंह ने कहा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय धमकी देते हैं की किसानों क़े धान खरीदी क़े संबंध मे जो कोई भी बात करेंगे उनके खिलाफ कार्यवाही होगी मैं खुली चुनौती देता हुँ कांग्रेस पार्टी किसानों क़े साथ थी है और आगे भी रहेगी किसानों क़े हित मे लड़ाई लड़ने जेल जाने को हम कांग्रेसी तैयार है।



ग्रामीण कांग्रेस ने किया तहसील कार्यालय का घेराव राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन

प्रदेश कांग्रेस क़े निर्देश पर आज प्रदेश भर में धान खरीदी के कारण किसानों को हो रही परेशानियों व धान क़े समर्थन मूल्य को लेकर कर रहे वादा खिलाफ़ी क़े विरोध मे 11 सूत्रीय मांगों को लेकर को लेकर पुसौर तहसील कार्यालय का घेराव किया गया। जिनमें बारदाने की उपलब्धता, 3100 रु समर्थन मूल्य की मांग,सोसायटियों में समय पर धान उठाव की मांगे प्रमुख रही।

धरना प्रदर्शन व तहसील घेराव मे वरिष्ठ किसान कांग्रेस नेता लल्लू सिंह के अगुवाई रोहित पटेल परदेशी चौहान सुखसागर गुप्ता देवानंद पटेल तुलसी बसंत मोनू सिंह आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button