छत्तीसगढ़

मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण हेतु राजनैतिक दलों की बैठक संपन्न

Advertisement

बलरामपुर, 14 अगस्त 2025/ भारत निर्वाचन आयोग एवं कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देश के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में राजनैतिक दलों का बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मतदान केन्द्र के युक्तियुक्तकरण के तहत नये मतदान केंद्रों के निर्माण (1200 से ऊपर मतदाता वाले मतदान केन्द्र तथा भौगोलिक दृष्टिकोण से) भवन तथा स्थल परिवर्तन, मतदान केन्द्र विलोपन, अनुभाग निर्माण, स्थानांतरण तथा ईआरओ से प्राप्त प्रस्ताव पर अनुमोदन के संबंध में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। जिसमें जिले में विधानसभा-07 रामानुजगंज में कुल 274, विधानसभा-08 सामरी में 265 तथा विधानसभा-06 प्रतापपुर में कुल 144 मतदान केन्द्र हैं।


जिले में कुल 683 मतदान केंद्र में 5,73,858 मतदाता पंजीकृत हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ऐसे मतदान केन्द्र जिनकी मतदाता संख्या 1200 से अधिक है, वहां नये मतदान केन्द्र का निर्माण किया गया। इसके अतिरिक्त जिले की भौगोलिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुये दूरी व पठारी क्षेत्र के कारण नये मतदान केन्द्रों का निर्माण किया गया।


बैठक में मतदान केन्द्र युक्तियुक्तकरण में विधानसभा-07 रामानुजगंज में 28 तथा विधानसभा-08 सामरी में 38 नये मतदान केन्द्र का अनुमोदन किया गया। इसी प्रकार जिले के विधानसभा-06 प्रतापपुर के वाड्रफनगर अनुभाग में कुल 24 नये मतदान केन्द्र का प्रस्ताव जिला निर्वाचन कार्यालय सूरजपुर से राजनीतिक दलों की बैठक में प्रेषित किया गया है।

समस्त नये मतदान केन्द्र जो अनुभाग से स्थानांतरण हो रहे हैं उन मतदान केन्द्रों का भवन परिवर्तन, मतदान केन्द्रों विलोपन की सूची उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गयी।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-7 रामानुजगंज से मतदान केन्द्र क्रमांक-15 चेरा 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-23 कुरलुडीह 3, मतदान केन्द्र क्रमांक-28 विमलापुर 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-30 कुण्डपान 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-59 रेवतीपुर 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-62 ओरंगा 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-64 गाजर 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-72 धरमी 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-76 विशालपुर 3, मतदान केन्द्र क्रमांक-83 कृष्णाानगर 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-86 नवाडीह 3, मतदान केन्द्र क्रमांक-97 रामचन्द्रेपुर 2,

मतदान केन्द्र क्रमांक-110 महावीरगंज 4, मतदान केन्द्र क्रमांक-115 चाकी 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-117 चुमरा 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-125 विजयनगर 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-141 रामानुजगंज 12, मतदान केन्द्र क्रमांक-143 पुरानडीह 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-164 देवीगंज 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-171 पिपरौल 3, मतदान केन्द्र क्रमांक-172 पिपरौल 4, मतदान केन्द्र क्रमांक-222 बचवार, मतदान केन्द्र क्रमांक-233 दहेजवार, मतदान केन्द्र क्रमांक-238 बलरामपुर 5, मतदान केन्द्र क्रमांक-239 बलरामपुर 6, मतदान केन्द्र क्रमांक-242 भनौरा 3, मतदान केन्द्र क्रमांक-248 मानिकपुर 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-260 कर्रीचलगली 2 इस प्रकार कुल 28 नये मतदान केन्द्रों का ईआरओ से प्राप्त प्रस्ताव को राजनीतिक दलों के समक्ष रखा गया, जिसमें मतदान केन्द्र निर्माण पर सभी राजनीतिक दलों द्वारा अपनी सहमति प्रदान की गई।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-8 सामरी से मतदान केन्द्र क्रमांक-9 मुरका, मतदान केन्द्र क्रमांक-11 गोपालपुर 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-18 सिंहचौरा 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-20 नरसिंहपुर 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-31 धन्धासपुर 3, मतदान केन्द्र क्रमांक-39 सिधमा 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-44 मदनेश्वकरपुर 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-48 घटगांव 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-53 अपडीपारा 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-67 उधवाकठरा, मतदान केन्द्र क्रमांक-69 परसागुडी 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-71 परसागुडी 4, मतदान केन्द्र क्रमांक-92 झिंगो 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-101 भदार 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-120 करचा 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-131 गौतमपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक-135 इदरीकला 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-137 मडवा 2,

मतदान केन्द्र क्रमांक-140 कुरडीह 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-159 जमीरा 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-165 टाटीझरिया 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-183 घुघरीकला 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-192 जोकापाठ 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-197 बेलसर 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-201 हरगंवा 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-204 पटना, मतदान केन्द्र क्रमांक-209 दामोदरपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक-211 लोधी, मतदान केन्द्र क्रमांक-225 धारानगर, मतदान केन्द्र क्रमांक-235 जमडी, मतदान केन्द्र क्रमांक-254 चन्द्रडनगर, मतदान केन्द्र क्रमांक-258 सिविलदाग, मतदान केन्द्र क्रमांक-260 करकली 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-262 नवडीहा, मतदान केन्द्र क्रमांक-269 कुसमी 6, मतदान केन्द्र क्रमांक-270 कुसमी 7, मतदान केन्द्र क्रमांक-281 कमलापुर 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-288 हंसपुर 2 को नये मतदान केन्द्र बनाने के लिये ईआरओ से प्रस्ताव प्राप्त हुआ था, जिसे राजनैतिक दलों के समक्ष रखा गया। इन समस्त मतदान केंद्रों के निर्माण पर राजनैतिक दलों ने अपनी सहमति प्रदान की।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-6 प्रतापपुर के वाड्रफनगर अनुभाग से मतदान केन्द्र क्रमांक-2 कोगवार 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-10 बलंगी 3, मतदान केन्द्र क्रमांक-16 करमडीहा क 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-21 गुडरू 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-25 आसनडीह 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-32 नवगई 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-34 सोनहत 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-36 रघुनाथनगर 3, मतदान केन्द्र क्रमांक-51 हरिगंवा 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-57 पण्डनरी 6, मतदान केन्द्र क्रमांक-65 कोटी 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-74 कोल्हुनआ 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-85 फूलीडूमर 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-93 कोटराही 3,

मतदान केन्द्र क्रमांक-99 वाड्रफनगर 5, मतदान केन्द्र क्रमांक-124 परसडीहा 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-127 इंजानी 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-137 चलगली 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-143 बडकागांव 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-146 कछिया 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-149 अमरावतीपुर 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-152 ओदारी 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-154 ढढिया 2, मतदान केन्द्र क्रमांक-158 शारदापुर स 3 का प्रस्तानव जिला निर्वाचन कार्यालय सूरजपुर द्वारा प्रस्तावित किया गया है। जिसकी जानकारी उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गयी। जिस पर राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति प्रदान की। इसी प्रकार विधानसभा-08 सामरी से मतदान केन्द्र विलोपन का 01 प्रस्ता्व प्राप्त् हुआ।

विधानसभा सामरी के पूर्व अनुमोदित मतदान केन्द्र 229 सेमरातला के अनुभाग 1 से 5 एवं 7 को भौगोलिक दृष्टिकोण से अधिक दुरी होने के कारण 228 सेमरा में स्थानांतरण तथा अनुभाग क्रमांक 6 एवं 8 से 12 अनुभाग के मतदाताओं को लेकर 262 नवडीहा को नया मतदान केन्द्र बनाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। इसी प्रकार मतदान केन्द्र क्रमांक-229 सेमरातला में एक भी मतदाता नहीं होने के कारण मतदान केन्द्र को विलोपन हेतु प्रस्तावित किया गया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-07 रामानुजगंज से मतदान केन्द्र क्रमांक-258 डुमरखोला 2 में 1200 के समीप मतदाता होने के कारण अनुभाग क्रमांक 7, 8, 9 के मतदाता को नवीन मतदान केन्द्र क्रमांक-285  डुमरखोला 1 में प्रस्तावित किया गया। इसी प्रकार विधानसभा 08 सामरी के मतदान केन्द्र क्रमांक-114 जोधपुर के अनुभाग क्रमांक 11 व 12 को 130 भोजपुर में मतदान केन्द्र 229 सेमरताला के अनुभाग क्रमांक 1 से 5 व 7 अनुभाग को 261 सेमरा में, 233 कुसमी 3 के अनुभाग क्रमांक 1 से 6 के मतदाताओं को 265 कुसमी 2 में स्थानांतरित तथा 258 नीलकंठपुर के अनुभाग क्रमांक 11 व 12 के मतदाताओं को 296 लवकशपुर में स्थानांतरित किया गया है।

विधानसभा सामरी में मतदान केन्द्र क्रमांक-157 कोठली, मतदान केन्द्र क्रमांक-170 जामपानी, मतदान केन्द्र क्रमांक-180 कमारी, मतदान केन्द्र क्रमांक-187 लडुआ, मतदान केन्द्र क्रमांक-222 देवसराकला का भवन परिवर्तन का प्रस्ता्व पर राजनीतिक दलों पर सहमति प्रदान की। इस प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-6 प्रतापपुर में कुल 24 मतदान केन्द्र, 07 रामानुजगंज में 28 मतदान केन्द्र तथा 08 सामरी में कुल 38 मतदान केन्द्र का गठन किया गया। जिले में कुल 90 नये मतदान केन्द्र तथा 1 मतदान केन्द्र का विलोपन किया गया।

भारत निर्वाचन आयोग के अनुमोदन पश्चात् जिले में कुल 772 मतदान केन्द्र हो जायेंगे। 06 प्रतापपुर में 168, 07 रामानुजगंज 302, 08 सामरी में कुल 302 मतदान केन्द्र हो जायेंगे। बैठक अपर कलेक्टर, जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button