छत्तीसगढ़

शासन के आदेश कि अव्हेलना,कलेक्टर के सरंक्षण में कार्यरत हैं प्रभारी कार्यपालन अभियंता संजय जैसवाल

Advertisement
Advertisement
Advertisement

14 साल से एक ही जगह में पदस्थ हैं,जैसवाल,

गौरेला पेंड्रा मरवाही जबकि शासन के आदेश के पश्चात् दोनो जगह के प्रभार के लिए आधिकारी जिले में आ चुके हैं,उसके बावजूद भी नहीं दे रहें प्रभार,नहीं हो रहें तत्काल भारमुक्त कार्यपालन अभियंता संजय जैसवाल।सरपंच सचिव हो रहे हैं कमीशन के शिकार… शासन के द्वारा मरवाही संभाग के कार्यपालन अभियंता संजय जैसवाल को तत्काल भारमुक्त होने के लिए आदेश तो जारी कर दिया गया हैं, लेकिन वह सिर्फ और सिर्फ कागजों के पन्नों तक ही सीमित हैं,अभी तक कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिल रहीं हैं।

छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग मरवाही जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक ही जगह में 14 वर्षो से पदस्थ सहायक अभियंता संजय जैसवाल का मरवाही से अन्यत्र ट्रांसफर कर दिनांक 15/04/2024 को नवीन पदस्थापना ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग फिंगेस्वर जिला गरियाबंद कर दिया गया था,और वहीं श्यामलाल मोहले जो कि सहायक अभियंता के रूप में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग पंडरिया जिला कवर्धा में कार्यरत थे।

जिनका नवीन पदस्थापना ग्रामीण यांत्रिकी उप संभाग मरवाही के लिए शासन के द्वारा किया गया हैं,संजय जैसवाल उसके बावजूद भी नहीं दे रहें मोहले को प्रभार लेकिन वहीं मैं आपको बता दूं कि उपरोक्त संदर्भित विषयांतगर्त लेख हैं कि प्राप्त अनुक्रम में लेख हैं कि कार्यालय अधीक्षण अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बिलासपुर मण्डल बिलासपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा समीक्षा बैठक 15/06/2024 के दौरान जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही अन्तर्गत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के पदस्थ अनुविभागीय अधिकारियों में वरिष्ट सहायक अभियंता श्री परीक्षित सूर्यवंशी को कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा,

संभाग मरवाही का प्रभार सौपते हुए,तत्काल भारमुक्त होकर,प्रमुख अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा,विकास आयुक्त कार्यालय विकास भवन सेक्टर–19 नवा रायपुर अटल नगर छ.ग.को सूचित करने एवं इस कार्यालय को भी अवगत कराने का आदेश जारी किया गया हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button