बलरामपुर जिले के रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में जंगली भालूओं का एक दुर्लभ दृश्य कैमरे में कैद हुआ है।तीन-चार भालूओं का सड़क पार करते हुए वीडियो सामने आया है। कुछ ग्रामीण रामानुजगंज से वाड्राफनगर की ओर जा रहे थे इसी दौरान सड़क पार करते भालू दिखे और ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ।
जानकारी के मुताबिक बलरामपुर वन परिक्षेत्र रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में मितगई विजयनगर मार्ग पर सेंदूर नदी पुल के नजदीक कुछ ग्रामीणों ने भालूओं को सड़क पार करते हुए देखा है. अचानक तीन-चार भालूओं को सड़क पार करते हुए कुछ ग्रामीणों ने देखा तो चौंक गए वहीं मौके पर मौजूद कुछ अन्य ग्रामीणों ने भालूओं को सड़क पार करते हुए वीडियो बना लिया अब भालूओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.