
भोपाल। मध्य प्रदेश में आज से तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू होगा। इस अभियान के तहत 5 साल तक के बच्चों को पोलियों की दवाई पिलाई जाएगी। वहीं इसकी शुरूआत उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला करेंगे। साथ ही स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
दरअसल, 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पोलियो की दवा पिलाई जाएगी, जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को शत प्रतिशत पोलियो पिलाई जाएगी। आज से शुरू होने वाला पोलियो अभियान 25 जून तक चलेगा। इसके लिए जेपी अस्पताल में सुबह 9 बजे मुख्य कार्यक्रम होगा, जिसमें डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल कार्यक्रम में शामिल होंगे।
वहीं बताया गया कि नौनिहालों की जिंदगी सुरक्षित व स्वस्थ बनाए रखने के लिए जितना सरकार तत्पर है उतना ही जागरूक माता-पिता को भी होना चाहिए। कोई भी बच्चा अपंगता का शिकार न हो, इसके लिए समय-समय पर अभियान चलाकर स्वास्थ्य विभाग पोलियो की दवा उनके घर तक पिलाने का कार्य कर रही है।