धर्म ज्योतिष

आज चैत्र नवरात्रि का अंतिम दिन, ‘राजसत्ता’ की मां देवी जहां विश्व के तमाम देशों से दर्शन के लिए आतें हैं भक्त

दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया स्थित पीतांबरा पीठ पूरे विश्व में देवीय साधना को लेकर प्रसिद्ध है। विश्व के तमाम देशों के अलावा भारत के कोने कोने में इस पीठ के साधक मौजूद हैं। तंत्र साधना को लेकर भी यह पीठ प्रसिद्ध बटोरे हुए है। यहां एक और प्रसिद्धि है वो है यहां का तांत्रिक हवन जो वर्ष में सिर्फ दो बार ही संपन्न होता है। नवरात्रि के अंतिम दिन यानि नवमी पर होने वाला यहां का विशेष हवन जिसका पीठ के साधक 6 महीने तक इंतजार करते हैं।

आज चैत्र नवरात्रि की नवमी के उपलक्ष्य में पूर्ण विधि विधान से हवन संपन्न हुआ। 6 हजार से अधिक बाहरी साधक एवं तकरीबन 200 वह साधक जो नौ दिन से पीठ परिसर में रहकर साधना कर रहे थे वह इस महा हवन में शामिल हुए। पीतांबरा पीठ मंदिर पर होने वाला हवन मानवंक्षित फल दायक होने के साथ साथ शत्रु विनाशक भी माना जाता है।

विश्व प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ मंदिर पर आज विशेष हवन का आयोजन किया गया। इस हवन में तकरीबन 6000 बाहरी साधक एवं 200 से अधिक आंतरिक साधक जो नौ दिन तक पीठ पर रहकर साधना करते हैं शामिल हुए। इस तंत्रपीठ पर नीम करौली बाबा एवं सहित तमाम साधक शामिल हुए।

Back to top button