
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बाईपी पंचायत के ग्राम ईचाकुटी में सरना क्लब ईचाकुटी कोमाय द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में स्थानीय विधायक सुखराम उरॉंव शामिल हुए। इस अवसर पर वे पंचायत के विभिन्न गांवों के मुण्डा पंचायत प्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य एवं झामुमो के कार्यकर्ताओं के साथ बाईपी के पंचायत भवन में बैठक कर पंचायत की समास्याओं से अवगत हुए । इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मीना जोंकों, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सिंगराय जोंकों, प्रखण्ड उप प्रमुख विनय प्रधान, झामुमो जिला संयुक्त सचिव प्रदीप महतो, युवा नेता अमर बोदरा, झारखण्ड आन्दोलनकारी खुदु जामुदा, कमल बोदरा, लालसिंह आंगारिया सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।