अर्ध सैनिक बलों के कल्याणकारी मुद्दे कांग्रेस मैनफेस्टो मे शामिल करने के लिए चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड़्डा को साधुवाद
अर्ध सैनिक बलों के कल्याणकारी मुद्दे कांग्रेस मैनफेस्टो मे शामिल करने के लिए चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड़्डा जी को साधुवाद
अलाईनंस ऑफ़ एक्स पैरा मिलिट्री फ़ोर्सस वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव रणबीर सिंह दुवारा जारी प्रेस रिलीज़ में कांग्रेस इलेक्शन मेनिफेस्टो द्वारा पैरा मिलिट्री जवानो के मुद्दे शामिल करने के लिए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय भूपिंदर सिंह हुडा जी को धन्यवाद दिया। ज्ञात्वय रहे की श्रीमती गीता भुक्कल की अध्यक्षता मे बनी मेनिफेस्टो कमिटी द्वारा स्वतंत्र अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड का गठन, शहीद आश्रितों के परिवारों को मिलने वाली अनुग्रह राशि को 1 करोड़ से बढ़ा कर 2 करोड़ करना, पैरा मिलिट्री के शहीद हुए जवानों की यादगार मे शहीद सम्मान समारक की स्थापना जैसे कल्याणकारी मुद्दों को शामिल कांग्रेस मेनिफेस्टो मे शामिल करने वाला हरियाणा पहला प्रदेश बन गया।
महासचिव रणबीर सिंह ने दोबारा अपने उस बयान को दोहराया की आने वाले हरयाणा, महाराष्ट्र, झारखण्ड व दिल्ली विधान सभा चुनाओं मे लाखों पैरा मिलिट्री परिवार उस पार्टी को वोट करेंगे जो हरियाणा कांग्रेस की तर्ज पर अर्ध सैनिक बलों के जायज़ मुद्दे अपने इलेक्शन घोसणा पत्र मे शामिल करेंगे। अब ज्यादा समय तक राज्य सरकारें व केंद्र सरकार 20 लाख पैरा मिलिट्री जवानों की जायज़ मांगों को इग्नोर नहीं कर सकते हैं।
रणबीर सिंह
महासचिव