सक्ति : फर्जी आबकारी अधिकारी बनकर वसूली करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में पुलिस ने परसदा खुर्द गांव में फर्जी आबकारी अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन और दो बाइक जब्त की गई हैं।
सक्ति एएसपी हरीश यादव के अनुसार, परसदा खुर्द गांव में रहने वाली अमरीका बाई के घर देर शाम पांच युवक पहुंचे और खुद को आबकारी विभाग का अधिकारी बताकर घर की तलाशी ली। इसके बाद उन्होंने शराब बनाने और पिलाने का आरोप लगाते हुए 30 हजार रुपये की मांग की।
सूचना मिलने पर सक्ती पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांजगीर जिले के चार युवकों—नरेंद्र गोस्वामी, अजय गोस्वामी, रामनारायण धीवर और लोकेश राठौर—को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के पहुंचने से पहले एक आरोपी मौके से भाग निकला।





