कुसमी में आयोजित बिरसा मुंडा फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े रही मुख्य अतिथि
मनोरा की टीम ने विजेता का खिताब किया हासिल, कोरंधा की टीम उपविजेता
कुसमी । हाईस्कूल खेल मैदान कुसमी में बिरसा मुंडा फुटबाल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट मंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग सह बलरामपुर जिला प्रभारी लक्ष्मी राजवाड़े इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई. तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सामरी के पूर्व विधायक व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा, पूर्व सरगुजा सांसद कमलभान सिंह शामिल हुए, जहाँ समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक उद्देश्वरी पैकरा ने की।
विकासखंड स्तरीय आयोजित बिरसा मुंडा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 5 नवंबर मंगलवार से प्रारंभ होकर 24 नवंबर रविवार को करौंधा व मनोरा कि टीम के बीच शानदार खेल के साथ समापन किया गया. करौंधा व मनोरा के बीच चले फाइनल खेल में मनोरा की टीम ने 3-1 गोल से संघर्ष पूर्वक विजय हासिल की। इसके साथ ही इस पूरे मैच में उपविजेता का स्थान पर करोंधा की टीम पहुंची। समापन मैच को देखने तथा प्रथम बार कुसमी नगर में छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की बातों को सुनने विकासखंड सहित आस – पास गांव से हजारों ग्रामीण इस अवसर पर उपस्थित रहें।
वहीं कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रथम कुसमी नगर में आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओ में हर्षोल्लास व्याप्त था. नगर आगमन के पूर्व जगह – जगह भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा फ्लेक्स बैनर से नगर को सजा दिया था. रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने वन विभाग विश्राम गृह के पास सर्वप्रथम अतिशबाजी कर ढोल व नगाड़ों के साथ पुष्प गुच्छ भेंट कर माल्यार्पण से स्वागत किया. साथ ही उपस्थित विधायक उद्देश्वरी पैकरा, पूर्व विधायक सह संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा, पूर्व सरगुजा सांसद कमलभान सिंह का भी स्वागत किया गया. जिसके बाद वन विभाग के विश्राम गृह पहुंचते ही कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का गॉड ऑफ़ ऑनर से सम्मान किया गया.
यहां से कैबिनेट मंत्री सहित उपस्थित सभी अतिथियों का काफिला सीधा हाई स्कूल खेल मैदान में पंहुचा. जहाँ पर फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन कर्ता व सर्व समाज के द्वारा ढ़ोल नगाड़ो व नृत्य के साथ सह सम्मान मंच तक लाया गया. जहां पर बारी-बारी से सभी वर्गों ने मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प कुछ भेंट कर तथा माला पहना कर किया गया. साथ ही सर्व आदिवासियों के प्रतीक रूपी गमछा से सर पर पगड़ी बांधकर अतिथियों को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने विजेता व उपविजेता टीम को बधाई देते हुए अपने लक्ष्य पर निरंतर आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं दीया. तथा हाई स्कूल खेल मैदान के चारों तरफ निस्तारीकरण के लिए घोषणा करते हुए खेल के प्रति युवाओं को बढ़-चढ़कर आगे आने हेतु प्रोत्साहित किया. साथ ही सड़क दुर्घटना की वजह से कार्यक्रम में देरी से पहुंचने के लिए उपस्थित मंच व दर्शकों से माफी मांगा.
सामरी विधायक उधेश्वरी पैकरा ने भी विजेता व विजेता टीम को बधाई देते हुए क्षेत्र में चलने वाले विकास कार्यों व सड़कों के निर्माण के विषय में सभी के बीच साझा किया. तथा उपस्थित मंत्री से निवेदन पूर्वक हाई स्कूल खेल मैदान के चारो तरफ निस्तारीकरण के लिए घोषणा करने की अपील की.
पूर्व विधायक व संसदीय सचिव सिद्धनाथ ने कहा मैं भूतपूर्व हूं मुझे घोषणा करने का अधिकार नहीं है. लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं. कि इस साल के बजट में कुसमी के खेल मैदान के निस्तारिकरण को शामिल कराएंगे. कार्यक्रम को पूर्व सांसद कमल भान सिंह सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया.
जिलाध्यक्ष व मण्डल अध्यक्ष से असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने बैनर से गायब किया फोटो
इस कार्यक्रम के मंच पर लगे बैनर में वर्तमान सांसद चिंतामणि महाराज का फोटो नहीं लगाया गया जो चर्चा का विषय बना रहा. सर्व समाज के द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में पहुंचने वाले अतिथियों का फोटो बैनर पर लगाया गया था. वर्तमान सांसद चिंतामणि महाराज से समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फोन पर चर्चा की गई थी जिस पर उन्होंने बताया था कि 25 तारीख से दिल्ली में सत्र प्रारम्भ होने वाला है. तथा मैं 21 तारीख को ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाऊंगा. इस कारण उन्होंने अपनी उपस्थिति नहीं होने की जानकारी दी थी.
इसलिए मंच के बैनर में उनका फोटो नहीं लगा. वहीं नगर में भारतीय जनता पार्टी के फ्लेक्स बैनर में चिंतामणि महाराज का फोटो लगाया गया था. परंतु बलरामपुर भाजपा जिला अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष का फोटो बैनर से गायब होने पर मंडल अध्यक्ष ने आपत्ति जताते हुए कई तरह का बयान जारी किया है. इससे स्पष्ट है कि जिला अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष से कार्यकर्ता असंतुष्ट हैं. जो बदलाव चाह रहें हैं. ताकि पार्टी में गुटबाजी की स्थिति निर्मित न हो।