
मिरतूर थाना क्षेत्र के तिमेनार में वारदात कर शव फेंका है। मृतक का नाम सुदरू कारम है जो एक पुलिस जवान का भाई है। नक्सलियों ने धारदार हथियार से वारकर जान ली है।प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक इसे गांव से ही उठाया था,
फिर जंगल लेकर गए और मार डाला।नक्सलियों ने पिछले सप्ताहभर के अंदर 3 ग्रामीणों की हत्या की है।पहली हत्या गंगालूर के पूसनार में,दूसरी हत्या जांगला के जैगुर में और आज तीसरी हत्या तिमेनार में की गई है।