छत्तीसगढ़

सुने मकान से चारपहिया वाहन एवं एसी आउटडोर यूनिट चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही,

Advertisement

मामले मे 03 आरोपी किये गये गिरफ्तार

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मामले मे त्वरित कार्यवाही कर चंद घंटे के भीतर सभी आरोपियों के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही

आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल एवं घर से चोरी किया गया एसी आउटडोर यूनिट एवं चोरी किया गया कार कुल किमती लगभग 10 लाख रुपये किया गया बरामद

आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध पुलिस टीम द्वारा की जा रही सख़्ती से कार्यवाही

मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया सुषमा खेस साकिन भेलाई खुर्द बरियों थाना राजपुर जिला बलरामपुर वर्तमान निवास सोनपुर कला दिनांक 04/12/24 कों थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 03/12/24 कों प्रार्थिया अपने पति के साथ भेलाई खुर्द राजपुर में थी और सोनपुर कला के मकान मे प्रार्थिया के लडका और लड़की थे, कि घटना दिनांक 3/12/24 के शाम कों मध्य लडका अपने दोस्त के घर चल गया था तथा लडकी होलिकास हास्पिटल डियूटी में चली गयी थी। इसी दौरान रात करीच 10/00 बजे सोनपुरकला माहल्ले वाले प्रार्थिया कों फोन कर बताये कि आपके घर का दरवाजा खुला हुआ है।

कुछ चोरी होने की संभावना है। तब प्रार्थिया अपने पति के साथ सोनपुर कला आकर देखी तो इसके घर के दरवाजा का ताला टुटा हुआ था, प्रार्थिया घर के अन्दर प्रवेश कर देखे तो कार का चाभी व कार क्रमांक सीजी/30/सी/4651 खडी किये स्थान पर नही था। अगल बगल चेक किये तो बाहर खिडकी के उपर छज्जा में रखा एसी का अआउटडोर यूनिट नहीं था। किन्ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रार्थिया के सोनपुर कला घर के दरवाजा का ताला तोडकर चोरी कर लिया गया हैं, प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 864/24 धारा 331(4), 305(ए), 3(5) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रार्थिया एवं अन्य गवाहों का कथन दर्ज किया गया एवं पुलिस टीम द्वारा चोरी गये मशरूका व अज्ञात चोर का पता तलाश किये जाने हेतु मुखबीरों कों सतर्क किया गया था, दौरान पता तलाश पुलिस टीम कों मुखबीरी सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम सोनपुर बस्ती सरनापारा के ग्राउण्ड मे तीन संदिग्ध युवक अपने कब्जे मे एक पल्सर मोटरसायकल एवं एक सफेद रंग का कार रखे हैं, युवकों की गतिविधिया संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं, पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौक़े पर पहुंचकर तीनो संदिग्ध युवकों कों पकड़कर पूछताछ किया गया

जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) उमेश सिंह उर्फ़ छोटू उम्र 20 वर्ष साकिन बिहारपुर चौकी लटोरी थाना जयनगर जिला सूरजपुर (02) विकेश गुप्ता उर्फ़ गोलू गुप्ता उम्र 24 वर्ष साकिन बिहारपुर चौकी लटोरी थाना जयनगर जिला सूरजपुर(03)पारस नाथ सिंह 24 वर्ष साकिन करवा लटोरी थाना जयनगर जिला सूरजपुर का होंना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर सोनपुर कला के सुने मकान से चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया,

आरोपियों के कब्जे से मौक़े पर ही प्रार्थिया के मकान से चोरी किया गया इगनिस कार क्रमांक सीजी/30/सी/4651 एवं एसी आउटडोर यूनिट कुल किमती लगभग 10 लाख रुपये बरामद किया गया, आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त पल्सर मोटरसायकल क्रमांक सीजी/15/इसी/6228 जप्त किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक सम्पत पोटाई, प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, आरक्षक दीनदयाल सिंह, लाल भुवन, विकास केरकेट्टा, सैनिक दशरथ गुप्ता सक्रिय रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button