छत्तीसगढ़

बिजली कटौती से जनता परेशान : सुनील सिंह

Advertisement
Advertisement
Advertisement

बलरामपुर।जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में आम जनता को मांग के अनुसार बिजली नहीं मिल रहा है। बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से शहर और गांव की जनता जूझ रही हैं। कांग्रेस की सरकार के दौरान 24 घंटा बिजली की आपूर्ति होती थी। गर्मी के दिनों में मांग बढ़ने पर दूसरे राज्यों से भी बिजली की खरीदी किया जाता था और आम जनता को 24 घंटा बिजली की आपूर्ति की जाती थी।

रवि फसल लगाने वाले किसानों को भी बोरवेल चलाने के लिए बिजली निःशुल्क मिलता था। कांग्रेस की सरकार के दौरान बिजली आपूर्ति निर्बाध गति से चले इसके लिए ट्रांसफार्मर के पावर बढ़ाए गए थे, नए ट्रांसफार्मर लगाए गए थे। ट्रांसमिशनों को अपग्रेड किया गया। भाजपा की सरकार में 6 माह में ही बिजली की व्यवस्था चरमरा गई है, आम जनता सड़कों पर उतरकर जगह-जगह प्रदेश के दूसरे जिलों में भी बिजली की समस्या को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।


प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद बिजली गुल होना आम बात हो गई है,आम जनता सड़कों पर उतरकर बिजली की मांग कर रही है। कांग्रेस सरकार के दौरान बिजली की समस्या को लेकर जनता कभी सड़कों पर उतरी नहीं थी, गर्मी के दिनों मे मांग के अनुसार बिजली की आपूर्ति किया जाता था। 6 महीने में ही बिजली की अव्यवस्था देखने को मिल रहा है।

कांग्रेस बिजली की कटौती से जनता के हितों के लिए चिंतित है। सुनील सिंह ने कहा है कि 6 माह पूर्व तक छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत सरप्लस वाला राज्य था पर अब  छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कटौती का केंद्र बन गया है। पूरे 24 घंटे के लिए बिजली आम जनता किसानों को नहीं मिल पा रही है जिससे खेती-बाड़ी के साथ-साथ अन्य दूसरे कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं गर्मी के मौसम में बिजली न होने से आम आदमी भी काफी परेशान है

ऐसा कोई दिन नहीं होता जब बिजली दो-चार घंटे के लिये बंद न हो, रात में तो बिजली की स्थिति तो और भयावह हो जाती है, घंटो बिजली गोल हो जाती है। भाजपा से न सरकार संभल पा रहा और न ही व्यवस्थायें। सरकार एक तो पूरे समय बिजली नहीं दे पा रही, ऊपर से उपभोक्ताओं पर महंगी बिजली का बोझ डाल रही है।  जिले में तो विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ठप है ग्रामीण इलाकों में पुरी रात बिजली कटौती हो रही है। दिन में भी दो-चार घंटे के लिए बिजली की आपूर्ति हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button