छत्तीसगढ़रायगढ़

05 नग भैंस के साथ पिकअप वाहन जप्त

पशु तस्करी के मामले में रामानुजगंज पुलिस की कार्यवाही

पशु तस्करी में शामिल 03 आरोपी गिरफ्तार

01 लाख का मावेशी व 07 लाख का पिकप वाहन कुल मशरुका 08 लाख जप्त

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर (भापुसे) के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्वदीपक त्रिपाठी व अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज के निर्देशन में लगातार अपराधों एवं अपराधियों पर कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 28/11/2024 क़ो जरिये मुखबिर से थाना प्रभारी रामानुजगंज क़ो सुचना प्राप्त हुई की कुछ लोग पिकअप वाहन में अवैध रूप से पशूवो क़ो भरकर तस्करी कर झारखंड लें जा रहे !

सुचना पर रामानुजगंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुवे चलित बेरीकेट के माध्यम से वाहनो की जांच की जा रही थी ! मुखबिर के बताये अनुसार वाहन मिलने पर उसमे बैठे व्यक्तियो से नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम क्रमशः 1) शमशेर अंसारी पिता सरफुधिन अंसारी निवासी थाना रंका जिला गढ़वा 2) मुस्तफ़ा अंसारी पिता सरफुधीन अंसारी निवासी रंका अंसारी थाना रंका जिला गढ़वा 3) हजरत अंसारी पिता जबरूधीन अंसारी बताये जिन्हे हिरासत में लेकर विधिनुसार वैधानिक नियमों का पालन करते वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में निर्दयता पुर्वक 04 नग भैंसा व एक नग भैस भरी हुई थी

जिसे जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई. उक्त पशुओ का कुल कीमत करीब 1 लाख रुपये व पिकअप वाहन का कीमत 7 लाख कुल जुमला 07 लाख रुपये का मशरूका जप्त कर थाना रामानुजगंज के द्वारा धारा 4,6,10 क्ष0ग0 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं पशु कुरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत आरोपियों का धारा सदर का अपराध पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना रामानुजगंज के समस्त स्टाप का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button