रायगढ़ :- दरअसल मामला रायगढ़ के सुभाष चौक से गांधी प्रतिमा मार्ग पर लगे डिवाइडर का है। जोकि कई सालो से लगी है जिसके चलते दुकानदारों की ग्राहकी में भी फरक आने लगा है डिवाइडर लगे होने के कारण ग्राहक को गाड़ी खड़े करने में बड़ी तकलीफ होती है। जिसके चलते वह कोई और दुकान चले जाता है, देखा जाए तो जिसको समान लेना भी है वह भी घूम कर आता है गांधी प्रतिमा से या सुभाष चौक से जिससे कम से कम 10 से 20 रु का पेट्रोल भी खर्च होता है।
जिसके चलते श्याम टॉकीज मार्ग पूरी तरह से बंद पड़ गया है लोग इस मार्ग का उपयोग करना भी बंद कर चुके है जिसका फायदा स्थाई दुकानदार उठा रहे है। अपने ग्राहकों की गाड़िया सड़क पर लगवा कर सड़क हीं बंद कर देते है और कुछ दुकानदार तो सड़क को ही अपनी प्रॉपर्टी बताया करते है जिसकी जांच होनी चाहिए आखिर वह सड़क है या उनकी निजी प्रॉपर्टी।
दरअसल कई दिनों से निगम की कार्यवाही बंद होने का फायदा उठा रहे दुकानदार जिसपर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। और डिवाइडर को हटा कर उस मार्ग को चालू करना चाहिए यदि मार्ग चालू होगा तो यातायात भी कम प्रभावित होगा। डिवाइडर को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया था जिसके बाद निगम कमिश्नर को मुख्यमंत्री ने डिवाइडर हटाने को लेकर पत्र भी लिखा था परंतु आज तक मुख्यमंत्री के आदेश का आखिर किन कारणों से पालन नहीं किया गया..?