छत्तीसगढ़

कांग्रेस भवन में बैज के सामने भिड़े कांग्रेसी…VIDEO: निकाय चुनाव की तैयारी मीटिंग में बवाल, बिलासपुर में सुबोध हरितवाल और पूर्व मेयर में धक्का-मुक्की

Advertisement

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर कांग्रेस भवन में बुधवार को PCC चीफ दीपक बैज की मौजूदगी में कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए। इस दौरान प्रदेश महामंत्री सुबोध हरितवाल और पूर्व महापौर राजेश पांडेय ने जमकर गाली गलौज की। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल

बताया जा रहा है कि सुबोध हरितवाल और राजेश पांडेय के बीच धक्कामुक्की भी हुई है। विवाद बढ़ता देखकर मौके पर मौजूद कांग्रेस नेताओं ने बीच-बचाव किया, लेकिन उसके बाद भी दोनों बवाल करते रहे।

बिलासपुर कांग्रेस भवन में हरितवाल और राजेश पांडेय के बीच गाली-गलौज।

बिलासपुर कांग्रेस भवन में हरितवाल और राजेश पांडेय के बीच गाली-गलौज।

जानिए क्यों शुरू हुआ विवाद ?

दरअसल, पीसीसी चीफ दीपक बैज नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर संगठन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे थे। इस दौरान पूर्व महापौर राजेश पांडेय ने कहा कि बिलासपुर में भाजपा सहित हिंदूवादी नेता कांग्रेस विधायक को लगातार घेरने की कोशिश कर रहे हैं।

दीपक बैज ने दोनों नेताओं को कराया शांत

राजेश पांडेय ने कहा कि बिना मुद्दे के कांग्रेस नेता के खिलाफ बयानबाजी भी कर रहे हैं, लेकिन संगठन के लोग बयानबाजी पर पक्ष तक नहीं लेते। इसी बात को लेकर दोनों नेताओं में बहस और धक्का-मुक्की हुई। दीपक बैज और विधायक अटल श्रीवास्तव ने दोनों को शांत कराया।

बिलासपुर कांग्रेस भवन में नेता आपस में भिड़े।

बिलासपुर कांग्रेस भवन में नेता आपस में भिड़े।

कांग्रेस जिंदा लोगों की पार्टी है- जिला अध्यक्ष

मामले में बिलासपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि कांग्रेस जिंदा लोगों की पार्टी है, इसलिए गहमा-गहमी रहती होती है। मैं इसे विवाद नहीं मानता, यह एक स्वस्थ चर्चा है। यह परिवार का अंदरूनी मामला है, जिसे सुलझा लिया गया है।

नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर संगठन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा।

नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर संगठन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा।

10 महीने में केवल अपराध बढ़े- बैज

वहीं विवाद से पहले बैठक में दीपक बैज ने कहा कि निकाय चुनाव के लिए प्रत्येक वार्डों में सिंगल नाम का पैनल बनाकर भेजें। प्रत्याशी का नाम बूथ लेवेल से आए तो ज्यादा अच्छा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जाइए, क्योंकि इन 10 महीने में केवल अपराध बढ़े हैं। भाजपा ने किसानों के साथ बड़ा छलावा किया है।धोखा दे रही है।

सिर्फ 15 क्विंटल धान खरीद रही सरकार

बैज ने कहा कि केवल 15 क्विंटल धान की खरीदी हो रही है। लगभग 2300 रुपए भुगतान किया जा रहा है। अपने वादे को भाजपा सरकार भूल गई है। किसान असमंज की स्थिति में हैं। मजबूरन साहूकार को धान बेचने के लिए बाध्य हो रहे हैं। किसान उधारी लेकर अपना खर्च चलाता है। अब साहूकार पैसा के लिए परेशान करने लग गए हैं।

नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी को दीपक बैज समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी को दीपक बैज समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

कांग्रेस जिला कमेटी करेगी खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिला स्तर पर जांच कमेटी बना दी है, जो खरीदी केंद्रों में जाकर निरीक्षण करेंगे। प्रदेश कांग्रेस को रिपोर्ट देंगे। भाजपा ने 2014 में भी बोनस देने की बात और उसे 2023 में दिया। ऐसा ही कुछ इस बार भी लग रहा है। किसान हताश और मायूस हैं।

बैठक में ये लोग रहे मौजूद

बैठक में नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत सहित जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत के कार्यकर्ता, तखतपुर, सकरी, तिफरा,बिल्हा बोदरी, सीपत, बेलतरा, मस्तूरी, बेलगहना, कोटा, रतनपुर और सिरगिट्टी समेत सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button