पुरानी पेंशन बहाली व अन्य जरूरी सुविधाओं को लेकर पूर्व अर्धसैनिकों में भारी रोष 6 अप्रैल 2025 को करेंगे जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन,
ऐसा पहली बार जब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पूर्व अर्धसैनिकों के कल्याण एवं पुनर्वास हेतु एलायंस ऑफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन के आफिस का श्री गणेश हुआ।

महासचिव रणबीर सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि यह ऑफिस शांति पार्क, द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पिलर नंबर 768 के पास स्थित है ताकि आफिस आने जाने में पूर्व अर्धसैनिकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो । इस आफिस के उदघाटन के अवसर पर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड,आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, तमिलनाडु, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल से लेकर सरहदी क्षेत्र जम्मू कश्मीर तक के पूर्व अर्धसैनिकों की वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के अलावा सैकड़ों पूर्व अर्धसैनिक और वीरांगनाएं उपस्थित रही।

इस विशेष अवसर पर दिल्ली व हरियाणा पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों की विशेष उपस्थिति भी दर्ज की गई जिसमें श्री तारा दत्त दिल्ली पुलिस व श्री दिलावर सिंह अध्यक्ष हरियाणा पुलिस ने शिरकत की।

एलायंस की वार्षिक आम बैठक के दौरान फिर से पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह को अध्यक्ष, पूर्व आई जी श्री एस के शर्मा को उपाध्यक्ष, रणबीर सिंह को महासचिव, पूर्व आईजी श्री सुरेश शर्मा को कानूनी सलाहकार व श्री वीएस कदम को कोषाध्यक्ष पद पर आम सहमति से चुन लिया गया।

विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने केंद्रीय एवं राज्य सरकारों के प्रति नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि जवान आए दिन शहीद होते रहते हैं लेकिन सुविधाओं के नाम पर ना पुरानी पेंशन, ना वन रैंक वन पेंशन, ना पैरा मिलिट्री सर्विस पे? राज्यों में अर्ध सैनिक कल्याण बोर्डो के गठन व जिला स्तर पर सीजीएचएस डिस्पेंसरी, अर्ध सैनिक झंडा दिवस कोष की स्थापना के साथ सीआईएसएफ जवानों को सीएलएमएस सुविधा देने की सरकार से मांग की गई।

माननीय गृह मंत्री जी द्वारा जवानों को 100 दिनों की छुट्टी देने का वादा एक जुमला सा साबित हो रहा है। माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा सुनाए गए पैरा मिलिट्री पुरानी पेंशन बहाली के फैसले को सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट ले जाने से केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल व संदेह पैदा हो गया है।अलग अलग राज्यों से आए प्रतिनिधियों के बीच एलायंस अध्यक्ष पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह द्वारा सभी की सहमति से 6 अप्रैल 2025 को जंतर मंतर पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया । याद रहे कि 6 अप्रैल 2010 के दिन ताड़मेटला, छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के 76 जवान शहीद हुए थे। प्रस्तावित धरना प्रदर्शन में ताड़मेटला व पुलवामा में शहीद जवानों की विधवाएं व आश्रित परिवार भी शामिल होंगे।
एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक के दौरान पूर्व आईजी बीएसएफ श्री एम एल वर्मा, पूर्व आईजी आईटीबीपी श्री एसके शर्मा, पूर्व आईजी आईटीबीपी श्री केपी सिंह, मार्टियर्स कन्फैडरेशन अध्यक्ष श्री जयेंद्र सिंह राणा, श्री सुरेन्द्र सिंह यादव, श्री बुध सिंह यादव मध्य प्रदेश, श्री एमपीएन रेड्डी अध्यक्ष कर्नाटक, श्री एमएस गौड़ा कर्नाटक, श्री अशोक संगेवार अध्यक्ष महाराष्ट्र, श्री नानासाहब गवाने महाराष्ट्र, श्री पी अलगेशन अध्यक्ष तमिलनाडु, श्री अनिल परमार महासचिव गुजरात, श्री मोहम्मद अयूम खान अध्यक्ष जम्मू-कश्मीर, श्री मुंशी खान जम्मू कश्मीर, श्री रामकृष्ण आनरेरी अध्यक्ष तेलंगाना, श्री ई श्रीनिवास,
श्री डी विजेंद्रा तेलंगाना, श्री स्वपन दास, पीके बैनर्जी अध्यक्ष दुर्गापुर वेस्ट बंगाल, श्री एम एन रेड्डी महासचिव तेलंगाना, श्री कलीराम, श्री रणधीर सिंह, श्री बलबीर सिंह, श्री ऋषिराज,पूर्व कमान अधिकारी श्री चरण सिंह हरियाणा, पूर्व कमांडेंट श्री बी एस सांगवान, ज्वाइंट डायरेक्टर श्री गौरीशंकर शुक्ला जी, पूर्व डिप्टी कमांडेंट सुभाष चंद्र, श्री उमेद मलिक, पूर्व कमांडेंट श्री मुंशीराम शेखावत व श्री ओपी शेखावत, पूर्व कमांडेंट श्री एनकेएस गौतम दिल्ली, श्री तारादत्त दिल्ली पुलिस एसोसिएशन, श्री दिलावर सिंह अध्यक्ष, श्री राजेंद्र सिंह तोमर व श्री हरनारायण सिंह हरियाणा पुलिस एसोसिएशन, श्री चंद्रशेखर व श्री वीके राव आंध्रप्रदेश, श्री राजेश यादव भावी मेयर उम्मीदवार गुड़गांव, श्री नवीन शेओखंड, श्री हरिओम जी, श्री दीपक मुदगल पैरा फोर्स एवं श्री राजेंद्र यादव समाज सेवी सहित सैकड़ों प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
अंत में एलायंस अध्यक्ष पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह व श्री जयेंद्र सिंह राणा द्वारा राज्यों से पधारे पूर्व अर्धसैनिकों एवं वीरांगनाओं श्रीमती मुन्नी देवी व श्रीमती शीला देवी को शॉल व पटके भेंट कर सम्मान किया गया। पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह द्वारा हरिओम जी का भी आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने सैकड़ों आगुंतकों के लिए दोपहर के स्वादिष्ट भोजन का बंदोबस्त किया।