छत्तीसगढ़

अनियंत्रित पिकअप खाई में गिरी, सीएएफ के दो जवानों की मौत, एक घायल

Advertisement
Advertisement
Advertisement

बलरामपुर।बलरामपुर जिले के सामरी थाना अंतर्गत
झारखंड की सीमा से लगे पुंदाग व भुताही के बीच
अनियंत्रित पिकअप खाई में जा गिरी है। हादसे में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल सीएएफ के दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। एक जवान की हालत गंभीर है अंबिकापुर जीवन ज्योति अस्पताल में इलाज चल रहा है वही पिकअप चालक ख़तरे से बाहर है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि कैंप शिफ्टिंग के दौरान जवान सामान के साथ पिकअप से कैंप की ओर जा रहे थे। मोड़ के पास बुधवार की शाम करीब सात बजे पिकअप क्रमांक जेएच 03 ऐसी 0337 का चालक बलरामपुर बड़कीमहली निवासी दीपक सिंह नियंत्रण खो बैठा, पिकअप खाई में जा गिरी। मौके पर एक जवान व चालक नीचे दब गए थे बड़ी मशक़्क़त के बाद बाहर निकाला गया।

मृतक जवान और घायल का नाम

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिकअप दुर्घटना में ग्राम चिरैयाडांड़ थाना नूरपुरकला, जलालपुर अंबेडकर नगर यूपी निवासी प्रधान आरक्षक फतेह बहादुर ठाकुर पिता तिजु राम  व ग्राम पोकसरी बतौली थाना सीतापुर सरगुज़ा निवासी आरक्षक नारायण प्रसाद पिता बाल मुकुंद की मौत हो गई। सीतापुर निवासी आरक्षक रामप्रसाद सिंह घायल है।

मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. उमेद सिंह, एएसपी नक्सल ऑपरेशन शैलेन्द्र पांडेय, एसडीपीओ इमानुएल लकड़ा, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। मृतक जवानों को पोस्टमार्टम कराकर शव को सम्मान पूर्वक उनके गृह ग्राम भेजा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button