बीके मानिनि को मिला समाजसेवी उत्कर्ष पुरस्कार
चक्रधरपुर। मध्यप्रदेश राज्य अंतर्गत अशोक नगर के सोशली पॉइंट फाउंडेशन के द्वारा प्रेषित वर्ष 2024 के समाजसेवी उत्कर्ष पुरस्कार को महिला समाजसेवी कमला पोद्दार ने आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय , माउंट आबू (राजस्थान) की झारखंड राज्य के चक्रधरपुर में संचालित ब्रह्माकुमारिज पाठशाला की संचालिका सह ब्रह्माकुमारिज महिला विंग की आजीवन सदस्य बीके मानिनि बहन को सौंप दी । यह पुरस्कार उन्हें समाज के प्रति सकारात्मक भूमिका के लिए दिया गया ।
इस अवसर पर महिला समाजसेवी कमला पोद्दार ने अपने संबोधन में बताया कि महिलाएं समृद्धि और उत्थान के महत्वपूर्ण अंग होते है । उनका सकारात्मक सामाजिक योगदान समृद्धि में रामबाण साबित होता है । उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारिज संस्था परमपिता शिव परमात्मा से प्राप्त समस्त ऊर्जा से लबरेज होने के कारण आज पूरे विश्व में समुदाय निर्माण में महती भूमिका निभा रही है ।
मौके पर बीके मानिनि बहन ने इसके लिए परमात्मा को शुक्रिया कहा तथा सोशली पॉइंट फाउंडेशन परिवार को भी धन्यवाद दिया । आज चक्रधरपुर में आयोजित उक्त सादा समारोह को सफल बनाने लिए रामभारत ओडेया, दीपू, संगीता, राजू, बालेमा, पुतुल अहम योगदान दिए ।