यातायात एवं परिवहन विभाग द्वारा शासकीय माहविद्यालय बलरामपुर में दो दिवसीय लर्निंग लॉयसेंस शिविर का किया गया आयोजन
दो दिवसीय शिविर में कुल 160 आवेदन लर्निंग लॉयसेंस हेतु प्राप्त हुए जिनका लर्निंग लॉयसेंस तैयार किया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर के निर्देषन में एवं अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्षन में जिला इकाई अंतर्गत यातायात एवं परिवहन विभाग द्वारा सामंजस्य स्थापित कर जिले के ‘‘शासकीय माहविद्यालय बलरामपुर’’ में दिनांक 20.11.2024 एवं 21.11.2024 को दो दिवसीय ‘‘लर्निंग लॉयसेंस शिविर’’ का आयोजन किया गया। जिसमें जिला परिवहन अधिकारी श्री यशवंत कुमार यादव एवं यातायात प्रभारी श्री विमलेश कुमार देवांगन द्वारा शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के छात्र/छात्रों को वाहन चलाने के पूर्व वाहन संबंधित दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी गई।
जिसमें वाहन चलाने हेतु ड्राइविंग लॉयसेंस की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही वाहन संबंधित अन्य दस्तावेज जैसे रजिस्ट्रेषन, बीमा, फिटनेस, जैसी तमाम जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी गई। षिविर में लॉयसेंस बनवाने कुल 160 आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें सभी आवेदनों का लर्निंग लॉयसेंस बनवाने शासन द्वारा निर्धारीत शुल्क के आधार पर 160 आवेदनों का लर्निंग लॉयसेंस जारी किया गया है।
यातायात प्रभारी द्वारा महाविद्याालय के छात्र/छात्राओं के अलावा प्रध्यापकों को यातायात विषय में जानकारी दी गई। जिसमें मुख्य रूप से बिना लॉयसेंस वाहन चलाने वालों एवं नाबालिक वाहन चालकों को जो महाविद्यालय में वाहन लेकर आते हेै उन्हें समझाईस दिया गया तथा छात्र/छात्राआंें को हेलमेट की अनिवार्यता के बारे मे समझाईष दि गई। एवं उन्हे हेलमेट लगाकर वाहन चलाने जागरूक किया गया।