छत्तीसगढ़
पंकजनी का सामाजिक कार्यकर्ता हीरा देवी ने किया दाह संस्कार ….

सारंगढ़ । सियान सदन वृद्धाश्रम कुधरी सारंगढ़ में रह रही श्रीमती पंकजनी साहू नहीं रही । वे 74 वर्ष की थी । सियान सदन में 2016 से रह रही थी ।पिछले कुछ समय से लकवा पीड़ित रही उनका इलाज सियान सदन में डाक्टरों की देख रेख में चल रही थी लंबे समय से तबियत बिगड़ने से निधन हो गया ।
सियान सदन की संचालिका सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती हीरा देवी निराला ने मुखाग्नि दी सामाजिक रीति रिवाज से सारंगढ़ नगर की स्थानीय श्मशान घाट में दाह संस्कार किया गया । उनके दाह संस्कार में उनके सियान सदन के साथी और उनके शुभ चिन्तक उपस्थित रहे । सामाजिक कार्यकर्ता हीरा देवी निराला ने अपने धर्म का पालन करते हुए सामाजिक कार्य का निर्वहन की ।सियान सदन में श्रीमती साहू के चले जाने से सियान सदन के सदस्यों को दुख पहुंचा है ।





