पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी
जिले के 58 हजार 499 किसानों के खातों में 12 करोड़ 28 लाख रुपए हस्तांतरित
बलरामपुर देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2018 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत की गई थी। इस योजना के तहत् किसानों को हर चार महीने में 2000 रुपए की तीन किस्तों में सालाना 6000 हजार रुपए मिलते हैं।
18 जून 2024 को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कार्यक्रम में शामिल होकर देश के 9.26 करोड़ किसानों के खातों में 17वीं किस्त 20 हजार करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से जारी किया गया। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुल 58 हजार 499 किसानों के खातों में 12 करोड़ 28 लाख रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से जारी किया गया।
इस अवसर पर श्री मोदी ने वर्चुअल रूप से लाभार्थियों से सीधे बातचीत करते हुए उनका हाल चाल पूछा। उन्होंने कहा कि अपने किसान भाई-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। काशी की पवित्र भूमि से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है। इस कार्यक्रम का दूरदर्शन के माध्यम से अपने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय चैनलों पर सीधा प्रसारण किया गया।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम बाजारपारा स्थित ऑडिटोरियम एवं संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष तथा विकासखण्ड स्तरों पर आयोजित किया गया। संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष से आदिम जाति कल्याण एवं कृषि विभाग के मंत्री श्री रामविचार नेताम एवं महिला बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग की मंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, सरगुजा सासंद श्री चिंतामणि महाराज,
सामरी विधायक श्री उद्धेष्वरी पैंकरा, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील व जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी वर्चुअल रूप से जुड़े। ऑडिटोरियम भवन के कार्यक्रम में क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित विभिन्न गांवों से आये किसानों ने वर्चुअल जुड़ कर इसके साक्षी बने।