गर्भपात करवाने पश्चात पीड़िता की मृत्यु के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही, आरोपी पति किया गया गिरफ्तार
थाना बतौली पुलिस टीम द्वारा मामले मे मर्ग जांच पश्चात आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही
आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों केविरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही जारी
मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि सोमार साय साकिन शिवपुर थाना बतौली का सूचना दिया कि सूचक की लड़की चांदनी यादव दिनांक 15/10/22 के 15-20 दिन पहले अपनी सहेली के साथ अम्बिकापुर जाने की बात बोलकर घर से निकली थी, जो 04 दिन बाद वापस आई तब घरवाले देखे की चांदनी यादव के हाथ पैर मे सूजन था पूछने पर नही बताई तब पिता सोमार साय अपनी लड़की कों बतौली अस्पताल ले जाकर चेक कराया जो डॉक्टर साहब द्वारा लड़की कों अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया, तब दिनांक 12/10/22 से अपनी लड़की का ईलाज जिला अस्पताल अम्बिकापुर मे करा रहा था, जो ईलाज दौरान दिनांक 15/10/22 कों फौत कर गयी हैं, मामले मे मर्ग डायरी प्राप्त होने पर थाना बतौली मे मर्ग क्रमांक 04/23 धारा 174 जा. फौ. कायम कर जांच मे लिया गया।
दौरान मर्ग जांच पुलिस टीम द्वारा मामले मे मृतिका के परिजनों के कथन दर्ज किये गये, एवं तकनिकी सहायता से काफी गहनता से मामले मे मर्ग जांच की कार्यवाही की गई, जांच पर पाया गया कि आरोपी फोकलू ऊर्फ राज कुमार मृतिका को पत्नी बनाकर अपने साथ रखा था और मृतिका के गर्भवती होने पर गर्भपात कारित कराने की आशय से आरोपी द्वारा मृतिका कों गर्भ गिराने की दवाई खिलाया था जिस कारण मृतिका का तबियत खराब होने पर मृतिका के घर ले जाकर छोड़ दिया था, मृतिका ईलाज दौरान दिनांक 15/10/22 को फौत कर गयी थी,
पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी फोकलु उर्फ़ राजकुमार चौहान की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किये जाने पर अपना नाम फोकलु ऊर्फ राजकुमार चौहान पिता लाल साय चौहान उम्र 22 वर्ष साकिन मांझापारा सुखवासो पारा थाना कापू जिला रायगढ़ का होना बताया आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना बतौली मे अपराध क्रमांक 110/24 धारा 314 भा.द.वि.का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक सी. पी. तिवारी, उप निरीक्षक सजय नाध तिवारी ,सहायक उप निरीक्षक सजय गुप्ता, आरक्षक राजेश खलखो, ऐहसास फिरदौसी, भगलू राम, ओमप्रकाश गुप्ता, मुरली यादव एवं अन्य स्टाफ सकिय रहे,