छत्तीसगढ़
बिलासपुर स्टेशन परिसर में नवनिर्मित जन औषधि केंद्र आज पीएम करेंगे लोकार्पण,कम कीमत पर मिलेगी जेनरिक दवाइयां

प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) का उद्देश्य गुणवत्ता युक्त जेनरिक दवाइयां जनता को कम कीमत पर उपलब्ध कराना है, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों तक पहुंच सके। महाकुंभ मेले को लेकर रेलवे बोर्ड ने एसइसीआर समेत प्रत्येक जोन को पत्र लिखकर मांगे अतिरिक्त कर्मचारी व अधिकारी..
बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 नवंबर को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिलासपुर स्टेशन परिसर में नवनिर्मित प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर स्टेशन परिसर में कार्यक्रम होंगे। रेलवे ने इसके लिए खास तैयारियां की है।
एक अहम पहल
रेलवे स्टेशन पर जन औषधि केंद्र का शुभारंभ, यात्रियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और सुलभ और किफायती बनाने की दिशा में एक अहम पहल है। जन औषधि केंद्र में उच्च गुणवत्ता की दवाइयां, जेनरिक रूप में उपलब्ध होंगी, जो ब्रांडेड दवाइयों के मुकाबले 50 फीसद से 90 फीसद तक कम कीमत पर मिलेंगी।
यात्रियों और स्थानीय जनता को स्वास्थ्य सेवाओं में राहत
रेलवे स्टेशन पर इस प्रकार की सुविधा से यात्रियों और स्थानीय जनता को स्वास्थ्य सेवाओं में राहत मिलेगी, खासकर उन लोगों को जिनके पास दवाइयां खरीदने के लिए सीमित संसाधन हैं। शुभारंभ कार्यक्रम को देखते हुए रेलवे ने जन औषधि केंद्र को बेहतर ढंग से सजाया है। लोकार्पण के बाद दवाइयां बिकने लगेंगी।