छत्तीसगढ़

गांव-गांव में हो रहा आवास चौपाल,

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का बनेगा पक्का आशियाना

श्रीफल भेंट कर आवास निर्माण प्रारंभ करने हितग्रहियो को किया जा रहा है प्रेरित

बलरामपुर, जिले में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को शत-प्रतिशत रूप से लाभान्वित करने के लिए आवास चौपाल लगाकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने एवं समय-सीमा में आवास निर्माण करने के संबंध में बताया जा रहा है।

इसी कड़ी में जनपद सीईओ बलरामपुर श्री रणवीर साय  के द्वारा भेलवाडीह, जाबर, पस्ता, पाढ़ी, रनहत, कमरों, केरता, कोटरकी में आवास चौपाल का आयोजन किया गया। आवास चौपाल के माध्यम से हितग्राहियों एवं ग्रामीणों को शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत बलरामपुर विकासखण्ड में चयनित हितग्राहियों को मार्गदर्शन दिया जा रहा है, जिससे आवास निर्माण एवं नियत समय पर पूर्ण किया जा सके तथा चयनित हितग्राही बिना किसी असुविधा के अपने आशियाना बना सके।

जनपद पंचायत बलरामपुर के 75 ग्राम पंचायतों में 5700 आवास स्वीकृत किया गया है।सभी ग्राम पंचायतों में सतत रूप से आवास चौपाल आयोजित कर आवास प्रारंभ करते हुए निर्धारित समय पर आवास निर्माण पूर्ण करने बताया जा रहा है। आवास चौपाल के माध्यम से हितग्राहियों एवं ग्रामीणों को योजना से संबंधित समस्त जानकारी दिया जा रहा है।

आवास चौपाल में उपस्थित हितग्राहियों को श्रीफल वितरण करते हुए भूमिपूजन के साथ आवास निर्माण प्रारंभ करने प्रोत्साहित किया गया। आवास चौपाल के आयोजन से हितग्राहियों में उत्साह का माहौल बना हुआ है एवं योजनान्तर्ग लाभ प्राप्त होने से शासन के प्रति आभार व्यक्त कर रहे है।

इसी के साथ ही एसडीओ(आर ईएस), कार्यक्रम अधिकारी नरेगा, ब्लाक समन्वयक प्रधानमंत्री आवास द्वारा आवास चौपाल लगाकर सभी ग्राम पंचायतों के हितग्राहियों को आवास निर्माण करने बताया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button