छत्तीसगढ़

सार्वजानिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले 07 आरोपी किये गए गिरफ़्तार

Advertisement
Advertisement

थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा 03 प्रकरण, एवं थाना कमलेश्वरपुर पुलिस टीम द्वारा 01 प्रकरण दर्ज कर कुल 04 प्रकरण मे 07 आरोपियों के विरुद्ध 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

मामले के आरोपियों कों प्रकरण मे गिरफ्तार कर की जा रही अग्रिम वैधानिक कार्यवाही

सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन कर आमनागरिकों मे छोभ उत्पन्न करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे कल दिनांक कों थाना लखनपुर पुलिस टीम एवं थाना कमलेश्वरपुर पुलिस टीम द्वारा सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर सख़्ती से कार्यवाही की गई, पुलिस टीम द्वारा 04 प्रकरणों मे 07 आरोपियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।

थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा पहले प्रकरण मे गोरता भरतपुर मोड़ के पास ग्राउंड मे सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (01) कवल साय राजवाड़े उम्र 55 वर्ष साकिन कुंजनगर थाना जयनगर जिला सूरजपुर (02) धरमदेव पाल उम्र 50 वर्ष साकिन कुंजनगर थाना जयनगर जिला सूरजपुर,

दूसरे प्रकरण मे गोरता भरतपुर मोड़ के पास ग्राउंड मे सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (03) गजराज राजवाड़े उम्र 38 वर्ष साकिन गोर्ता लखनपुर (04) सुखराम राजवाड़े उम्र 42 वर्ष साकिन परसोड़ी थाना लखनपुर एवं तीसरे प्रकरण मे लटोरी दर्रीबाजार के पास सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी (05) संतोष उम्र 34 वर्ष साकिन नमना उदयपुर के विरुद्ध थाना लखनपुर मे धारा 36(च) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया हैं।

थाना कमलेश्वरपुर पुलिस टीम द्वारा रोपाखार सुपलगा मेन रोड़ सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (01)राजकुमार मझवार उम्र 34 वर्ष साकिन सुपलगा थाना कमलेश्वरपुर (02) राजेंद्र मझवार उम्र 35 वर्ष साकिन करम्हा थाना दरिमा के विरुद्ध थाना कमलेश्वरपुर मे धारा 36(च) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया हैं, पुलिस टीम द्वारा कुल 04 मामले मे कुल 07 आरोपियों कों गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर उप निरीक्षक अशोक शर्मा, सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, प्रधान आरक्षक अखिलेश्वर भगत, प्रधान आरक्षक रवि सिंह शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button