
संवाददाता:-जयप्रकाश साहू
बलौदाबाजर जिला में इन दिनों झोलाछाप डॉक्टरों के गलत इलाज के चलते लगातार मौत हो रहा एक बार फिर बलौदाबाजर जिला के लवन थाना अंतर्गत ग्राम मुंडा निवासी राजेश मिश्रा जो खुद को डॉक्टर कहते क्षेत्र में आयुर्वेदिक इलाज कर फल फूल रहा था वही बीते दिनों सर्दी खाँसी से ग्रस्त दिनेश वर्मा, मोहन धीवर सहित राहुल वर्मा को आयुर्वेदिक तरल पदार्थ राजेश मिश्रा द्वारा दिया गया दवा पीते ही तीनो की तबियत बिगड़ गया और दिनेश वर्मा की मौत हो गया वही दो अन्य व्यक्ति की स्थिति अभी भी चिंता जनक बना हुआ है
मामले की घटना के उजागर के बाद लवन पुलिस द्वारा फरार चल रहे झोलाछाप डॉक्टर राजेश मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है वही कुछ दिन पहले बलौदाबाजर राज्योउत्सव में आए स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार ने सवाल किया जिले में झोलाझाप डॉक्टर फल खुल रहे सम्भवता अधिकारीयो द्वारा झोलझाप डॉक्टरों से वसूली करते है
जिस पर स्वास्थ्य मंत्री बिगड़ गए और पत्रकार को ही खुलेआम धमकी देते मानहानि की बात करते देखे गए अब बड़ा सवाल पत्रकारों को एक तरफ चौथे स्तम्भ में रखा गया है और नेताओं से ही लगातार कभी अफमानित किया जाता है तो कभी धमकी ऐसे पत्रकार निष्पक्ष पत्रकारिता करें कैसे,,,
बाइट:- कौशल किशोर वासनिक एसडीओपी