छत्तीसगढ़

मुंशी प्रेमचंद जयंती पर आयोजित परिचर्चा में साहित्यिक विचारों की हुई अभिव्यक्ति

Advertisement

जगदलपुर। स्थानीय जिला ग्रंथालय के सभागार में बैंकर्स क्लब (रिटायर्ड) के तत्वावधान में महान कथाकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती के अवसर पर एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रेमचंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए की गई।

कार्यक्रम में एल.एन. सिंह ने प्रेमचंद जी की जीवनी, उनके साहित्यिक योगदान और उनके नाम के साथ “मुंशी” शब्द के जुड़ने की रोचक जानकारी साझा की, जिसे जानकर सभी उपस्थितजन अभिभूत हुए।

इसके पश्चात प्रगतिशील लेखक संघ से हर्ष सिंह, इप्टा से विवेक तिवारी, भरत सिदार, श्याम भाऊ देवकर, रविन्द्र चौबे, किसान सभा से मदन पटेल एवं समाजसेवी मुकेश जैन ने प्रेमचंद की लेखनी, विचारधारा एवं समाज सुधार में उनके योगदान पर अपने विचार रखे।

सभी वक्ताओं ने एकमत से कहा कि प्रेमचंद के साहित्य से प्रेरणा लेकर हमें अधिक से अधिक पढ़ने और लिखने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए, जिससे अभिव्यक्ति की क्षमता और सामाजिक समझ दोनों में वृद्धि हो।

कार्यक्रम में प्रमोद सराफ, निर्मल सिंह, हर्ष सिंह, रविन्द्र चौबे, मदन पटेल, दिनेश श्रीवास्तव, विवेक तिवारी, मुकेश जैन, एल.एन. सिंह एवं तरूण घोष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद सराफ ने किया तथा आभार प्रदर्शन निर्मल सिंह द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button