राहुल यादव का सब-इंस्पेक्टर पद पर चयन: परिवार का गौरव बढ़ाया,
36वीं रैंक के साथ सपना हुआ साकार
भाई भी सेवा में: एक CRPF में तो दूसरा PWD में ऑडिटर पद पर नियुक्त
रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवा राहुल यादव ने सब-इंस्पेक्टर पद पर चयनित होकर अपने परिवार और गाँव का नाम रोशन किया है। 2021 में निकली छत्तीसगढ़ राज्य सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में उन्होंने पूरे प्रदेश में 36वीं रैंक हासिल की। राहुल का यह सफर उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय का परिणाम है, जिसमें उनके परिवार का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा है।
राहुल यादव एक समर्पित परिवार से आते हैं, जहाँ देश सेवा और कर्तव्यनिष्ठा का माहौल हमेशा से रहा है। उनके एक बड़े भाई, अभिषेक यादव, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में कार्यरत हैं, जबकि दूसरे भाई छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) से चयनित होकर लोक निर्माण विभाग (PWD) में ऑडिटर पद पर कार्यरत हैं। इनके पिता एक सेवानिवृत्त शिक्षक हैं, जिन्होंने अपने बच्चों में शिक्षा और समाज सेवा का संस्कार बचपन से ही डाला। इनकी माता जी श्रीमती बिमला यादव कुशल गृहणी है जो अपने बच्चों की परवरिश और परिवार के प्रति अपना सर्वस्व समर्पित कर देती हैं।
राहुल के अनुसार, उनके पिता की शिक्षा और भाइयों की देश सेवा से प्रेरणा लेकर ही उन्होंने पुलिस सेवा में आने का सपना देखा था। उनका मानना है कि इस उपलब्धि का श्रेय उनके परिवार, गुरुओं, और मित्रों के समर्थन को जाता है। सब-इंस्पेक्टर पद पर नियुक्ति से वे समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए समर्पित रूप से कार्य करने का संकल्प लेते हैं।