विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरमजयगढ़ में प्रधान पाठकों का लिए गए बैठक।।
12 जून को विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरमजयगढ़ द्वारा संकुल केंद्र छाल, बोजिया, चन्द्रशेखरपुर पुसलदा, कटाईपाली ‘सी’ के संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक, प्रधान पाठकों की आवश्यक बैठक माध्यमिक विद्यालय बोजिया में रखी गई।जिसमें राज्य से प्राप्त निर्देश, शाला प्रवेश उत्सव जैसे अन्य विषयों पर भी चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए
आपको बता दें कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी रविशंकर सारथी ने अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ द्वारा बैठक में दिए गए, निर्देशों का तथा राज्य शासन द्वारा दिए गए 10 बिन्दुओं पर बिंदुवार चर्चा की जिसमें शाला प्रवेश उत्सव के पूर्व तैयारी शाला की साफ सफाई, एसएमसी बैठक, एमडीएम की तैयारी, न्योता भोजन, पुस्तक वितरण आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा किया गया।
सार शब्दों में कहा जाय तो विकासखंड शिक्षा अधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि विद्यालय खुलते ही बच्चों को ना लगे की हम बहुत दिनों बाद स्कूल जा रहे हैं बच्चो के उत्साह में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आना चाहिए।
साथ ही पहले दिन से ही उत्साह के साथ नए सत्र में नई ऊर्जा से काम करना शुरू करें ! बैठक में संकुल केंद्र बोजिया, छाल, चंद्रशेखरपुर, पुसल्दा व कटाईपाली सी के समस्त संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक व प्राथमिक व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक उपस्थित रहे।।।