
अवैध पटाखा बेच रहे व्यापारी पर की कार्रवाई
राजगांगपुर : 26 अक्टूबर 2024 शनिवार रात को राजगांगपुर थाना अंतर्गत सुभास चौक स्थित एक जेनराल स्टोर से राजगांगपुर पुलिस ने भारी मात्रा मे अवैध पटाखे जब्त की । गौरतलब है कि विगत रात गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना प्रभारी मनोरंजन प्रधान के नेतृत्व मे एक टीम गठित कर अचौक छापेमारी कर अवैध रूप से जेनराल स्टोर मे रखे गए पटाखे जब्त किए गए ।

आपको बताते चले उक्त छापेमारी मे पुलिस को 20 प्रकार के अवैध पटाखे हाथ लगे है जिसमे 5 बोरी व 6 कार्टून मे पटाखे भरे हुए थे उक्त सभी अवैध पटाखे पुलिस द्वारा जब्त कर लिए गए है उक्त पटाखे की आनुमानिक कीमत डेढ़ लाख से अधिक बताई जा रही है ।

जेनराल स्टोर के मालिक रवि रामपाल से अवैध पटाखे बिक्री करने को लेकर कागजात मांगे गए लेकिन सरकारी नियम के अनुसार किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज न मिलने पर राजगांगपुर पुलिस रवि रामपाल को गिरफ्तार कर थाने ले गई और पूछताछ कर राजगांगपुर थाने मे केश क्रमांक 504/24 दर्ज की और जांच पड़ताल करने के बाद रवि रामपाल को थाने से जमानत दे दी गई और आगे की छानबीन जारी है और कई जगहों पर अवैध तरीके से पटाखे विक्रेताओ पर छापेमारी जारी है ।

उक्त अचौक छापेमारी मे एएसआई दमयन्ती महतो, एएसआई प्रशांत सेनापति, हेमंत धारुआ ने सक्रिय भूमिका निभाई। थाना प्रभारी मनोरंजन प्रधान ने बताया कि सरकार कि ओर दिशानिर्देश है कि खुले स्थानों मे पटाखे बिक्री की जाए । प्रशासन की अनुमति के बिना शहर में अवैध तरीके से पटाखे बेचने वाले व्यापारियों के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई की जाएगी ।
