छत्तीसगढ़
पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा 2023-24 के अंतर्गत आरक्षक (चालक) एवं आरक्षक (ट्रेड) के अंतर्गत ट्रेड एक्जामिनेशन का होगा आयोजन

भर्ती स्थल : पुलिस लाइन कोण्डागांव (चिखलपुटी)
पुलिस मुख्यालय अटल नगर नया रायपुर के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ पुलिस बल के आरक्षक भर्ती परीक्षा वर्ष 2023-24 के अंतर्गत आरक्षक (चालक) एवं आरक्षक (ट्रेड )की अभ्यर्थीयो का ट्रेड टेस्ट दिनांक 17 /11/ 2025, 18/11/2025 एवं 19 / 11/2025 को आयोजित किया जाना है
पात्र समस्त अभ्यर्थी को सूचित किया जाता है कि आवश्यक दस्तावेज के साथ पुलिस लाइन कोण्डागांव, चिखलपुटी में समय पर अपनी उपस्थित दर्ज करावे।





