गणेश विसर्जन एवं ईद पर्व पर शांति समिति की बैठक आयोजित

गौरेला 03 सितम्बर 2025। आगामी दिनों में गणेश विसर्जन एवं ईद का पर्व एक साथ मनाया जाना है। जिले में शांति, सौहार्द्र एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक गौरेला–पेंड्रा–मरवाही श्री सुरजन राम भगत (भा.पु.से.) के निर्देशन में कंट्रोल रूम गौरेला में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल ने की। बैठक में पेंड्रा और गौरेला थाना क्षेत्र की बड़ी गणेश उत्सव समितियों के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बैठक में एसडीओपी पेंड्रा डीएसपी निकिता तिवारी मिश्रा, एसडीओपी गौरेला श्याम सिदार एवं एसडीओपी मरवाही दीपक मिश्रा ने उपस्थितजन को आवश्यक एहतियाती निर्देशों से अवगत कराया। विशेष शाखा से निरीक्षक सौरभ सिंह, थाना प्रभारी गौरेला निरीक्षक अंजना केरकेट्टा, थाना प्रभारी पेंड्रा उप निरीक्षक रणछोड़ सिंह सेंगर, खोडरी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सनत म्हात्रे एवं सहायक उप निरीक्षक नवीन मिश्रा भी बैठक में शामिल रहे।

बैठक में प्रमुख रूप से यह निर्देश दिए गए कि गणेश विसर्जन केवल निर्धारित मार्ग एवं स्थान पर ही किया जाएगा तथा विसर्जन घाट पर भीड़ नियंत्रण एवं वॉलंटियर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी। साउंड सिस्टम का उपयोग निर्धारित समय और ध्वनि सीमा में ही किया जाएगा तथा अश्लील, आपत्तिजनक या उकसावे वाले गीत, नारे एवं भाषणों का प्रयोग पूर्णत: वर्जित रहेगा।
विसर्जन एवं नमाज़ के समय यातायात हेतु वैकल्पिक मार्गों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा और पुलिस-प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करना होगा। किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक संदेश सोशल मीडिया पर प्रसारित नहीं किए जाएँगे। ईद पर स्वच्छता और पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा जाएगा तथा अवशेष या अपशिष्ट सामग्री सार्वजनिक स्थल पर नहीं छोड़ी जाएगी। आयोजन समितियों को प्राथमिक उपचार पेटी रखने एवं किसी भी आपात स्थिति की तुरंत सूचना पुलिस को देने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक के अंत में पुलिस अधिकारियों ने सभी प्रतिनिधियों एवं नागरिकों से अपील की कि दोनों पर्व शांति एवं सौहाद्र पूर्ण माहौल में व सुरक्षित वातावरण में मनाएँ और पुलिस-प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।





