
धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदाता और कार्यकर्ता समारोह का फॉरेस्ट डिपो धरमजयगढ़ मीटिंग हॉल मे आयोजन किया गया सांसद राधेश्याम राठिया एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल द्वारा।आयोजित मतदाता अभिनंदन समारोह में सांसद राधेश्याम राठिया शामिल हुए। इस अवसर पर कई मतदाताओं को उन्होंने सम्मानित किया। आगमन और कार्यक्रम की शुरूआत में सांसद राधेश्याम का स्वागत, अभिनंदन किया गया। सांसद राठिया ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन आप सभी मतदाताओं के स्वागत अभिनंदन का दिन है। मैं सभी मतदाताओं का हृदय से स्वागत अभिनंदन करता हूं। पीएम मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत 2047 विजन में विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ बनना है।
वही सांसद ने कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद की बदौलत मुझे यह जिम्मेदारी मिली है, जिसका निर्वहन मैं पूरी निष्ठा से करूंगा। कार्यक्रम मे उपस्थित ।। राज्य सभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह जिला महामंत्री अरूणधर दीवान जिला उपाध्यक्ष नरेश पांडा पूर्व विधायक प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया BJYM प्रदेश सोसलमेडिया परभारी राजेश बेहरा मण्डल अध्यक्ष गोकुल यादव नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण साहू पूर्व कैबिनेट मंत्री तारा सिंह राठिया डीडीसी रामनाथ बैगा जिला पंचायत सदस्य संतोष राठिया जिला मंत्री लिनाव राठिया रजनी राठिया नगर पंचायत उपाध्यक्ष टार्जन भारती BJYM मण्डल अध्यक्ष लीलाम्बर यादव भाजपा मण्डल महामंत्री सिसुपल गुप्ता अनिल पांडे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष महेश चैनानी किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष टीकाराम पटेल जिला उपाध्यक्ष शासी पटेल गोविंद महंत गुड़िया ढीमर भारत लाल साहू विजय यादव विजय अग्रवाल मोतीलाल बेहरा सियाम साहू युवा मोर्चा महामंत्री सौरभ राजपूत भोगेसुवर बेहरा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राशि भाई राठिया शिल्पा भारती नवीन यादव समय अग्रवाल अभिनस एक्का अजय राठिया।वही धरमजयगढ़ विधानसभा के 6 मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री सभी कार्यकर्ता एवं मतदाता उपस्थित रहे।।