डीआरएम ने रेलकर्मियों के क्वार्टरों में जाकर किया डस्टबीन वितरण
हरे रंग में ईश्वर प्रदत और नीले रंग के डस्टबीन में मानव निर्मित कचड़ा डालने रेल कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को किया जागरुक

कहा रेलवे कालोनी को स्वस्छ रखने रेल प्रशासन प्रतिबद्ध
चक्रधरपुर । स्वच्छा ही सेवा है अभियान के तहत रेलवे कालोनी को साफ सुथरा और स्वच्छ रखने के उद्देश्य से आज रेल प्रशासन की ओर से रेलवे कालोनी के क्वार्टरों में जा जाकर डस्टबीन वितरण किया गया एवं रेलकर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया।
रविवार को डीएमई ईएनएचएम के तात्वाधान में चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया ने विभागीय अधिकारियों के साथ रेलवे कालोनी के एकाउंट्स कालोनी स्थित रेलवे कर्मियों के दर्जनों क्र्वाटरों में जा जा कर हरे और नीले रंग का दो डस्टबीन प्रदान किया और घर के सदस्यों से अपील किया कि वे हरे रंग के डस्टबीन में ईश्वर प्रदत साग सब्जी आदि के (वर्ज्य वस्तु) कचड़ा डालें और नीले रंग के डस्टबीन में मानवीय निर्मित कचड़ा यथा पोलिथिन कांच के टूकड़े आदि डाल कर डोर टू डोर कचड़ा उठाने वाले वाहन पर डालें। उन्होंने कालोनी के निवासियों से अपील किया है कि रेल प्रशासन के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा रेलवे कालोने के अधिकांश क्वार्टरों में डस्टबीन का वितरण किया जा चुका है।
रेलवे कालोनी का लिया जायजा
डीआरएम ने आज एक पंथ दो कार्य के तहत जहां रेलवे कालोनी के प्रत्येक क्वार्टरों में जा जाकर रेल कर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को डस्टबीन वितरण किया वहीं क्वार्टरों की स्थिति का भी जायजा लिया। कुछ क्वार्टरों में रेलवे कर्मियों के द्वारा किराए में दिए गए लोगों को पाया गया। डीआरएम ने बीएनएनएल के पास स्थित पुलिस चौकी के पास चार क्वार्टरों की जर्जरावस्था व वहां गंदगी नुमा वातावरण को देखते हुए विभागीय अधिकारियों और आरपीएफ को इसके जांच के आदेश दिए। जिसके फलस्वरुप आरपीएफ व आईओडब्ल्यु के द्वारा क्वार्टरों की जांच रिपोर्ट डीआरएम को सौंपा गया। वहीं रेलवे कालोनी के ड्रेनेज सिस्टम को व्यवस्थित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये
ये थे उपस्थित
डस्टबीन वितरण कार्यक्रम में डीआरएम तरुण हुरिया, सिनियर डीएमई राजीव रंजन रसिक, एडीएमई आर एन मेहता, डीएमई पी के मिश्र, सिनियर डीईएन मनिष, सिनियर डीईई टीआरडी चंद्रशेखर,सिनियर डीएमएम ए कुमार, आईओडब्ल्यु मनिष कुमार सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।





