
थाना कमलेश्वरपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपिया के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही
मृतक द्वारा चरित्र शंका कर विवाद मारपीट करने पर आरोपिया द्वारा आवेश मे आकर टांगी से पति कों गंभीर चोट कारित कर की गई थी हत्या
आरोपिया के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त टांगी किया गया जप्त
सरगुजा पुलिस द्वारा गंभीर अपराधों मे शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं दिनांक 25/12/24 को थाना कमलेश्वरपुर पुलिस टीम कों जरिये मोबाइल सूचना मिला कि ग्राम नर्मदापुर में एक महिला नईहारो मांझी के द्वारा अपने पति बली राम मांझी को टांगी से गंभीर चोट कारित कर हत्या कर दी है पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए
घटनास्थल पहुंच कर देखा गया जो मृतक बली राम मांझी मृत अवस्था में प्रभू राम मांझी के घर में पड़ा था, पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले के प्रार्थी एवं गवाहों का कथन लिया गया, जो आरोपिया नईहारो मांझी के विरूद्ध सदर धारा का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना कमलेश्वरपुर में अपराध क्रमांक 98/24 धारा 103(1) बी. एन. एस.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की अभियुक्त नईहारो मांझी घटना दिनांक के पश्चात से ही फरार थी, लुक छिप कर रह रही थी, फरार आरोपिया के सम्बन्ध मे पुलिस टीम द्वारा मुखबीर तैनात किये गये थे, पुलिस टीम के सतत प्रयास से फरार आरोपिया नईहारो माझी कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपिया द्वारा पूछताछ में अपना नाम नईहारो माझी उम्र 20 वर्ष साकिन खालपारा नर्मदापुर थाना कमलेश्वरपुर का होना बताई,
आरोपिया से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताई कि मृतक द्वारा आरोपिया का किसी अन्य व्यक्ति के साथ सम्बन्ध होने की शंका कर आरोपिया कों डराता धमकाता था, जिस बात को लेकर दोनों के बीच हमेशा लडाई झगडा होता रहता था, कि घटना दिनांक 25/12/24 के रात्रि लगभग 10-11 बजे भी मृतक आरोपिया कों दुसरे व्यक्ति के साथ शक कर लड़ाई झगडा एंव मारपीट करने लगा तब आरोपिया वहीं पर रखे टांगी से मृतक के सिर में चार पांच बार मार दी जिससे मृतक मौक़े पर फौत कर गया,
आरोपिया द्वारा अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, पुलिस टीम द्वारा आरोपिया के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त टांगी जप्त किया गया हैं, आरोपिया के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर निरीक्षक भरत लाल साहू, प्रधान आरक्षक अखिलेश भगत, महिला आरक्षक डायमंड सिंह, आरक्षक परवेज फ़िरदौशी, देवदत्त सिंह सक्रिय रहे।